BAREILLY…उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से यह वादा किया था कि 10 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़के गड्ढा मुक्त करा दी जाएंगी लेकिन आज 10 अक्टूबर आ गया लेकिन योगी आदित्यनाथ का वादा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है।

बरेली में जब (THE DAILY DOSE BHARAT) की टीम ने शहर का जायजा लिया तो शहर में अलग-अलग इलाकों में तमाम ऐसी सड़के थी जिनमें सालों से गड्ढे हैं लेकिन उन गड्ढे को भरने वाला कोई नहीं है। तस्वीरें बरेली शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से ली गई है इन रास्तों से होकर सैकड़ों बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए भी जाते है।

ऐसे में योगी आदित्यनाथ के दावे बरेली में खोखले से साबित हुए। हमारे संवाददाता ने सिटी सब्जी मंडी कर्मचारी नगर बरेली, सीबीगंज सहित संजय नगर, करगैना आदि क्षेत्रों का जायजा लिया तो सड़कों पर गड्ढे साफ दिखाई दे रहे थे जिन की वजह से आए दिन हादसे होते थे लेकिन योगी आदित्यनाथ ने जो प्रदेश से वादा किया था फिलहाल वह पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट (THE DAILY DOSE BHARAT)
