REPORT – TEAM (THE DAILY DOSE BHARAT)
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। इससे प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमिका शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक युवती का पड़ोस में ही रहने वाले अनिल नाम के युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूजा के ससुराल वाले इसका विरोध करते थे लेकिन ये दोनों लगातार मिलते रहते थे। आज दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ कहकर आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने अलग-अलग अस्पतालों में उन्हें भर्ती कराया। उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। पूजा के ससुर के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिवार की नाराजगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पूजा से अनिल 10 साल छोटा था। बेमेल प्रेम संबंधों की जानकारी के बाद परिवार और समाज के स्तर पर इसका विरोध हो रहा था। इससे महिला और उसके प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ गई।