राम मंदिर में भिखारियों का भी रहेगा सहयोग
- भिखारियों को सड़कों पर भीख मांगते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन हम कहे कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में उनका भी सेहोग रहेगा तो शायद आपको अटपटा सा लगेगा, लेकिन ये सौ फीसदी सही बात है, अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण के लिए काशी और प्रयागराज के भिखारियों ने 4.5 लाख रुपये एकत्रित कर दान दिया है।
यहां तक कि कुछ भिखारियों ने तो अपनी पूरे दिन की कमाई भी दान कर दी। मंदिर निर्माण ने पूरे भारत को भावनात्मक रूप सें एक कर दिया है।अभी भी लगातार लोगों का राम मंदिर निर्माण में सहयोग किसी न किसी रूप में अनवरत पहुंच रहा हैं।
वर्ष 2024 के लिए अयोध्या में राम मंदिर का बजट 18,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है और निर्माण परियोजना एलएंडटी द्वारा बिना किसी लागत के शुरू की गई थी।