नई दिल्ली. अली फजल बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वैसे तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन आज भी दर्शक उन्हें ‘गुड्डू पंडित’ के नाम से ही जानते हैं. ‘फुकरे’, ‘खामोशियां’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके ये एक्टर आज 15 अक्टूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आज आपको एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
अली फजल का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. जहां बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स हिंदी फिल्मों में पहचान बनाने के बाद हॉलीवुड का रुख करते हैं. वहीं अली फजल ने हॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई इंग्लिश फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ में कैमियो किया था. इसके बाद वह 2009 में अमेरिकी टीवी मिनी सीरीज ‘बॉलीवुड हीरो’ में नजर आए थे.
बॉलीवुड में उन्होंने आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ से अपने कदम आगे बढ़ाए थे. इस फिल्म में वह कैमियो रोल में नजर आए थे. अली फजल ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि ‘3 इडियट्स’ में जोय का किरदार अदा करने के दौरान वह असल जिंदगी में भी डिप्रेशन से लड़ाई लड़ रहे थे.
सलमान खान संग दी ब्लॉकबस्टर, फिर 50 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, अब 27 सालों से हैं गुमनाम
‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी मुलाकात
अब अगर एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अली फजल साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ में लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. इस फिल्म के सेट पर ही एक्टर की मुलाकात उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा से हुई थी. इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए.
बिना अंगूठी के किया था प्रपोज!
सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 2022 में ये कपल शादी के बंधन में बंधा. अली फजल ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने ऋचा चड्ढा को शादी के लिए बिना कुछ सोचे-समझे अचानक ही प्रपोज किया था. जब उन्होंने एक्ट्रेस को शादी के लिए पूछा था उस वक्त उनके पास अंगूठी तक नहीं थी.
.
Tags: Ali Fazal, Entertainment news., Richa Chadha
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 13:01 IST