देश हित मे......

Surya Grahan Effect: सूर्य ग्रहण पर बन रहा है दुर्लभ संयोग! इन राशियों की चमकेगी किस्मत तो इन्हें मिलेगा कष्ट

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. इस साल 2023 का दूसरा सूर्यग्रहण आश्विन मास के अमावस्या तिथि 14 अक्टूबर 2023 को लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण हमारे भारत में नहीं देखा जाएगा. यह विदेशों में देखा जाएगा. इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर ,दक्षिण महासागर, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य जगहों में आसानी से देखा जाएगा. पंडित व ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते हैं कि इससे पहले सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को इसी दिन से पड़ा था. जो काफी दुर्लभ संयोग मना जाता है. उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण का असर पूरे विश्व पर पड़ेगा. इससे किसी राशि के जातकों को अधिक लाभ मिलेगा तो किसी को नुकसान देगा.

कोई भी ग्रहण हम सबों को देते हैं संकेत
पंडित जी कहते हैं कि जहां तक ग्रहण की बात है तो यह फायदा लेकर नहीं आता, यह ग्रहण दुष्परिणाम लेकर आता है. इसलिए ग्रहण से हम सबको बचना चाहिए. ग्रहण में घर से बाहर न निकले सूरज की तरफ ना देखें एवं अच्छे कार्य करने से बचे. हालांकि उन्होंने कहा कि सूर्य देव के राशि परिवर्तन होने के कारण बहुत ऐसे राशि के जातक हैं, उन्हें फायदा होगा.

इन सभी राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
पंडित व ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते हैं की वर्तमान में मिथुन राशि, तुला राशि, मकर राशि, कुंभ राशि एवं वृष राशि इन सभी राशि को तत्कालिक लाभ होगा, लेकिन उन्होंने कहा 31 अक्टूबर 2023 के बाद मेष राशि, वृश्चिक राशि, मिथुन, कर्क, कन्या, मीन और धनु राशि को फायदा अत्यधिक लाभ होगा.

इन सभी राशि के जातकों को नहीं मिलेगा लाभ
पंडित जी कहते हैं की सूर्य के ग्रह परिवर्तन से सिंह राशि पर शनि की सीधा दृष्टि है. कहा जाता है शनि जहां देखते हैं वहां तबाही मचा देते हैं. इसलिए शनि की नजर सिंह पर है, इसलिए सिंह को भी फायदा नहीं होगा. सूर्य के तुला राशि पर जाने से तुला राशि को भी फायदा नहीं होगा. एवं अन्य शेष बचे राशि की स्थिति सामान्य रहेगी.

कन्या राशि से तुला राशि में जायेंगे सूर्यदेव
पंडित जी आगे कहते हैं कि सूर्य राजा हैं. सूर्य की सप्तम दृष्टि जिस पर पड़ेगी उन्हें या तो फायदा या नुकसान.  सूर्य 18 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में जाने वाले हैं. जहां तक फायदे की बात है मेष राशि पर पहले ही राहु और गुरु मिलकर चांडाल योग बन रहा है. मंगल इसका गुरु है, इसलिए इसका फायदा इसको नहीं होगा. 31 अक्टूबर तक मेष राशि को फायदा नहीं होगा.

Solar Eclipse 2023: 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल मान्य होगा या नहीं

वृश्चिक राशि को भी इस दौरान फायदा नहीं होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर के बाद जैसे ही राहु परिवर्तन होगा. एक अंक से 12 अंक पर जाएगा. मेष राशि और वृश्चिक राशि के जातकों को अत्यधिक लाभ होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion 18, Solar eclipse, Surya Grahan

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग