90s Movies Deewana and Imtihan: बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत सुनील दत्त ने बॉलीवुड को कई सारी ब्लॉकस्टर फिल्में दी थी. उनकी फिल्में आज भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी एक ब्लॉकबस्टर से प्रेरित होकर दो अलग-अलग डायरेक्टरों ने दो अलग-अलग फिल्में बनाई थी. एक फिल्म में सनी देओल थे तो दूसरी में ऋषि कपूर थे. हालांकि अफसोस सनी वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई थी, जबकि ऋषि कपूर उस फिल्म से एक डिमांडिंग एक्टर बन गए थे.