अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों का चाल बदलने का विशेष महत्व होता है. समय-समय पर अगल-अलग ग्रह अपने उच्च और नीच की राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य देव भी अक्टूबर के इसी महीने में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार, 18 अक्टूबर को सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इससे नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा. यह योग 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद कन्या, धनु और मकर राशि की किस्मत बदल जाएगी. आइए जानते हैं कि इन तीन राशि वालों को क्या कुछ फायदा होगा.
इनकी चमकेगी किस्मत
कन्या राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन कन्या राशि के लोगों के लिए शुभकारी होगा. इस राशि के लोगों का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. इसके अलावा धन लाभ और बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी के योग बने हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य कन्या राशि के धन भाव में आ जायेगा.
धनु राशि: धनु राशि के लोगों के लिए भी सूर्य का राशि परिवर्तन लाभकारी होगा. आय के नए नए रास्ते खुलेंगे. इसके अलावा आपके पद और प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी के योग हैं. जॉब के क्षेत्र में नए मौके मिलेंगे. वहीं, परिवार और दाम्पत्य जीवन में भी खुशहाली आएगी. यात्रा करना आपके लिए शुभकारी होगा.
मकर राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद मकर राशि वालों के अच्छे दिन आ जायेंगे, क्योंकि सूर्य मकर राशि के कर्म भाव में आ जायेगा. ऐसे में इस समय में आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वो काम पूरा होगा. इसके अलावा कारोबार के नए रास्ते खुलेंगे और नौकरी में तरक्की के योग भी बने हुए हैं. यह समय आपके जीवन में खूब खुशहाली लाएगा. (नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 09:30 IST