देश हित मे......

सिंगापुर: कोराना संक्रमित शख्स पहुंच गया ऑफिस, सहकर्मियों पर खांसा तो हो गई जेल

सिंगापुर: दुनिया में अभी तक कोरोना महामारी का खौफ बरकरार है. इसके बचाव के लिए हम सभी को बताया गया है कि 6 फीट की दूरी और खासते समय रूमाल का उपयोग बेहद अहम है, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके. आज भी हमें ऐसे एहतिहात बरतना आवश्यक है, नहीं तो शिकायत होने पर जेल हो सकती है. ऐसा ही मामला सिंगापुर से सामने आया है, जहां 64 वर्षीय भारतीय मूल के एक शख्स को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स की पहचान तमिलसेल्वम रमैया के रूप में हुई है. रमैया पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपना मास्क निकालकर अपने सहकर्मियों पर खांसा. रमैया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, यह मालूम होने के बावजूद उन्होंने अपने साथियों के साथ ऐसी हरकत की. यह मामला 2021 का है, हालांकि आरोपी को बीते सोमवार को दो सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई.

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलसेल्वम उस समय लिओंग हूप सिंगापुर के लिए सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे. 18 अक्टूबर, 2021 की सुबह 6 सेनोको पर काम करने के बाद, उन्होंने सहायक लॉजिस्टिक्स मैनेजर को बताया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्हें एंटीजन रैपिड टेस्ट (एआरटी) कराने के लिए कहा गया था.  जब उनका परीक्षण किया तो वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके बाद वह कंपनी के लॉजिस्टिक्स कार्यालय गए.

तमिलसेल्वम एक कंपनी ड्राइवर के साथ ऑफिस गए और उन्होंने वहां दो बार बिना मास्क के खांसा. ऑफिस में AC चल रहा था और वह पूरी तरह से बंद था. रमैया की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद जिन सहकर्मियों को खांसी हुई, वे चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें पता था कि तमिलसेल्वम कोरोना पॉजिटिव हैं. जिस क्लर्क के सामने उन्होंने खांसा वह एक डायलिसिस रोगी था जो हृदय और गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित था. खांसी होने के बाद उन्होंने खुद पर एआरटी लगाया.

इसके बाद तमिलसेल्वम एक पॉलीक्लिनिक गए जहां उन्हें एक और स्वैब टेस्ट और तीन दिन का मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया. उन्हें खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करने के लिए भी कहा गया था. कंपनी के असिस्टेंट लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

जांच के दौरान, तमिलसेल्वम ने कहा कि उन्होंने अपने सहकर्मियों पर मजाक के तौर पर खांसा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कोविड पॉजिटिव टेस्ट को गंभीरता से नहीं लिया. वहीं, यह घटना ऐसे समय में हुईं जब सिंगापुर में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा था, जिसके कारण कोविड-19 से जुड़े नियमों को सख्त बनाए गए थे. कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें छह महीने तक की जेल और 10 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया.

Tags: Corona positive, Covid19, Jail, Singapore News

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग