इटावा. कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, जिससे आज तक कोई बच नहीं सका है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है. दरअसल इटावा जिले के बलरई इलाके के बहादुरपुर गांव में दो मासूम सगी बहनों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस केस का खुलासा कर लिया है. अपने प्रेम का खुलासा ना हो इसलिए बड़ी बहन ने अपनी दो मासूम सगी बहनों को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया था.
इस मामले में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बड़ी बहन ने अपने प्रेम की खातिर अपनी दो मासूम बहनों को फावड़ा से काटकर के मौत के घाट उतार दिया. इस केस में बड़ी बहन को हत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर के प्रेमी अमन की भी भूमिका पाई गई, जिसके बाद अमन को गिरफ्तार किया गया है अब उसको भी जेल भेज दिया गया है. सनसनीखेज हत्या की इस घटना में बड़ी बहन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
अब प्रेमिका को हत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 8 अक्टूबर की शाम हुई इस सनसनीखेज हत्याकांड की गहनता से पड़ताल के बाद पुलिस ने बड़ी बहन अंजलि को करीब 10 घंटे चली गहन विवेचना के बाद गिरफ्तार किया है. असल में पूरे हत्याकांड की वजह अमन नाम के युवक से बड़ी बहन अंजलि का प्रेम होना था. अंजलि और अमन के मेल मिलाप को देख लेने की शिकायत के शक में अमन के इशारे पर ही अंजलि ने अपनी दो मासूम सगी बहनों को फावड़े से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया.
दोनों की हत्या के बाद बड़े आराम से अंजलि ने पूरे घर को धो डाला, कपड़े भी धो दिए. मासूम बहनों की हत्या की सूचना अगले के बाद कानपुर से आई फॉरेंसिक पुलिस टीम के अलावा इटावा की पुलिस ने संयुक्त रूप से करीब 10 घंटे चली गहन पड़ताल के बाद तमाम सबूत के आधार पर अंजलि को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. खुद अंजलि ने भी अपने जुर्म का कबूलनामा किया है. अंजलि ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अमन से मुलाकात करते हुए उनकी दोनों छोटी बहनों ने देख लिया था इसके बाद गुस्से में आकर के दोनों बहनों को फावड़े से काटकर के मौत के घाट उतार दिया.
इटावा के एसएसपी संजय कुमार बताते हैं कि पुलिस ने प्रेमी अमन के खिलाफ भी धारा 120 बी के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है. 19 वर्षीय बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया गया है. उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किया गया फावड़ा और अन्य सामग्री बरामद कर लिया गया है. हत्यारोपी बड़ी बहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों सगी बहनों की हत्या के बाद बड़ी बहन ने अपने कपड़ों के साथ-साथ में सबूत मिटाने की भरसक कोशिश की लेकिन पुलिस की गहन पूछताछ में आखिरकार बड़ी बहन टूट गई और उसने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया.
इंटर पास बड़ी बहन ने फावड़ा से काट कर दोनो बहनों की हत्या अपने ही घर में अलग अलग कमरे में की थी. दोनों सगी बहनों की हत्या के बाद हत्यारोपी बड़ी बहन ने अपने कपड़े फावड़ा आदि को धो डाला था. दो मासूम सगी बहनों की हत्या की वारदात उसे वक्त की गई जब उनके माता-पिता खेत खलियान में चारा काटने के लिए गए हुए थे. हत्या की शिकार हुई 7 साल की रोशनी और 5 साल की शिल्पी है. शाम 6 बजे के करीब हुई इस हत्या की जानकारी पुलिस के पास 7 बजकर 30 मिनट के आसपास पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर गहनता से जांच शुरू की थी. मासूम बेटियों के पिता जयवीर सिंह और उनकी मां सुशीला घटना को लेकर पूरी तरह से अंजान बने रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि वह तो अपने खेत खलिहान पर काम करने में जुटे हुए थे.
.
Tags: Double Murder, Etawah news, Up crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 19:48 IST