देश हित मे......

बारिश का कहर: 48 घंटे से हो रही तेज बारिश, दमोह सहित ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

अर्पित बड़कुल/दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पिछली रात से आसमान से बारिश का कहर बरस रहा है. बीते 48 घंटों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण, गुरैया और व्यारमा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जिले में सहित ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति खराब हो रही है. इस अत्यधिक बारिश ने एक ही बार में सभी समस्याओं की पोल खोल दी है. हटा, पथरिया, तेंदूखेड़ा, बटियागढ़, हिंडोरिया और पटेरा में हुई तेज वर्षा के कारण गंदा पानी और बदबूदार लोगों के घरों में प्रवेश कर गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी संपत्ति का सामान बर्बाद हो गया. अगले कई दिनों के लिए उनकी परेशानियों का सिलसिला बन गया. इसके बावजूद, नगर परिषद की ओर से बारिश से पहले ही नालियों की निर्माण राशि में लाखों खर्च किया गया था, लेकिन यह कदम पहली बारिश की आवागमन के बाद ही बेकार हो गया और नालियाँ अपने काम में नाकाम रहीं.

इसके परिणामस्वरूप, स्कूली बच्चे भी अपनी शालाओं तक पहुँच नहीं सके, जिससे राहगीरों का भी आवागमन प्रभावित हुआ. वार्ड नंबर 6 के स्थानीय निवासी घनश्याम यादव ने बताया कि लगातार बरसात के कारण हमारे घरों में 4 फीट तक पानी घुस आया था. इस मौसमी आपदा के परिणामस्वरूप, बिजली के 2 पोल धरासाई जा चुके हैं और बिजली के नंगे तार भी पानी में पड़े हुए हैं. नपा इंजीनियर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. प्रशासनिक तौर पर जल निकासी के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है.

.

FIRST PUBLISHED : August 7, 2023, 21:14 IST

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग