नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने एक आसान सी जीत दर्ज की. उन्होंने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. शुरुआत में स्टेडियम खाली-खाली नजर आ रहा था. लेकिन धीरे धीरे स्टेडियम में काफी भीड़ देखने को मिली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इसपर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर एक कॉमेंट किया. जिसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें लताड़ लगाई.
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मैच को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, “भारत का मैच है फिर भी दिल्ली के स्टेडियम में इतनी खाली सीट्स क्यों है?” पहले तो कई यूजर्स ने इसपर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए. कई यूजर्स कहने लगे कि हमारे पास पैसे नहीं थे. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि वह पाकिस्तान और नीदरलैंड्स का हाइलाइट्स मैच देख रहे हैं. बात यहां ही नहीं रुकी. इस पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया.
हरभजन सिंह ने माइकल वॉन के इस कॉमेंट का जवाब देते हुए कहा,” आप मैच देखेने आए हो या फिर खाली सीट्स.” हरभजन सिंह के इस जवाब को फैंस ने काफी पसंद किया. इसपर उन्हें हजारों लाइक्स मिले. बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 40000 सीटिंग कैपेसिटी है. उम्मीद थी कि दिल्ली का यह स्टेडियम खचाखच भर जाएगा. लेकिन मैच के दौरान कई सीट्स खाली दिखाई दे रही थी.
भारत का अगला मैच पाकिस्तान से
अब भारत की टक्कर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. भारत ने जिस धमाकेदार अंदाज में दोनों मुकाबले जीते हैं, उससे पाकिस्तान की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार चल रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल शानदार फॉर्म में है.
.
Tags: Harbhajan singh, India vs Afghanistan, Michael vaughan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 18:33 IST
