देश हित मे......

इजरायल में हैं कितने हिंदू और भारतीय, जिन्हें वापस लाने के लिए शुरू किया गया है ऑपरेशन अजय

Indians in Israel: इजरायल और हमास के बीच जंग का स्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे इजरायली सेना के जवानों और हमास के लड़ाकों के साथ ही आम नागरिकों के जीवन पर भी संकट पैदा हो चुका है. दोनों तरफ से हो रहे हमलों में हजारों नागरिकों की मौत हुई है, तो हजारों घायल हो चुके हैं. ऐसे में भारत ने इजरायल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर दिया है. इसके तहत पहला जत्‍था आज भारत पहुंचने की उम्‍मीद है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि ‘ऑपरेशन अजय’ में विशेष चार्टर फ्लाइट्स का प्रबंध किया जा रहा है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम विदेश में मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. इजरायल में भारतीय दूतावास सक्रिय है. भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी की है. इस बीच इजरायल में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने देश की सेना पर भरोसा जताया है. उनका कहना है कि वे शांति से इजरायल में ही रहना चाहते हैं. वहीं, इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने भारतीय प्रवासियों से कहा है कि मौजूदा स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखी जा रही है. दूतावास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है. जानते हैं कि इजरायल में कितने हिंदू और दूसरे धर्मों को मानने वाले भारतीय रहते हैं?

ये भी पढ़ें – इजरायली महिला सैनिकों की वर्दी में पैंट में पीछे क्‍यों होती हैं दो पॉकेट, यूनिफॉर्म के मिलते हैं दो विकल्‍प

इजरायल में भारतीय मूल के 85 हजार यहूदी
भारतीय दूतावास के मुताबिक, युद्ध से प्रभावित इजरायल में इस समय भारतीय मूल के करीब 85,000 लोग यहूदी समुदाय से हैं. भारतीयों के इजरायल जाकर बसने का सिलसिला 50 और 60 के दशक में तेजी से बढ़ा था. इजरायल जाकर बसने वालों में सबसे ज्‍यादा तादाद महाराष्ट्र के लोगों की है. इन्‍हें इजरायल में बेने इजरायली कहा जाता है. इसके बाद कुछ कम संख्या केरल के लोगों की है. केरल से गए ज्‍यादातर लोग कोचीनी यहूदी हैं. वहीं, कोलकाता से इजरायल जाने वालों में ज्‍यादातर बगदादी यहूदी हैं. हाल के वर्षों में मिजोरम और मणिपुर से कुछ भारतीय यहूदी इजरायल में रह रहे हैं. पुरानी पीढ़ी के लोग अभी भी भारत के साथ गहरा रिश्ता बनाए हुए हैं. वहीं, युवा पीढ़ी तेजी से इजरायली समाज में घुलमिल चुकी है.

Israel, Palestine, Hamas, Operation Ajay, Hindus in Israel, Indians in Israel, Modi Governmnt, Indian Government, Indian Jews in Israel, Israel News, Israel Palestine War, Israel War News, Israel Hamas War, Israel Hamas War News, Palestine and Israel, Israel Gaza, Hamas Israel War, Israel Conflict, War in Israel, Israel vs Palestine, Israel Palestine Conflict, Israel Population, Israel Latest News, Israel vs Hamas, Israel Gaza Latest News, Israel Death Count, Israel News Today Live, Palestine Israel War, Palestine and Israel, Israel Gaza, Hamas News, Israel News

भारतीयों के इजरायल जाकर बसने का सिलसिला 50 और 60 के दशक में तेजी से बढ़ा था.

इजरायल में कई भारतीय किए गए सम्‍मानित
कोच्चि के चेन्‍नमंगलम में रहने वाले एलियाउ बेजेलेल ने खुद को इजरायल में एक प्रतिष्ठित कृषिविद् के तौर पर स्‍थापित कर लिया है. वह 2005 में प्रवासी भारतीय सम्मान हासिल करने वाले भारतीय मूल के पहले इजरायली भी बने थे. यरूशलम में भारतीय धर्मशाला के ट्रस्टी शेख मुनीर अंसारी को 2011 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह पवित्र शहर यरूशलम के साथ भारत के बेहतरीन संबंधों का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारतीय मूल के इजरायली कार्डियो-थोरेसिक सर्जन डॉ. लेल ए. बेस्ट को 2017 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं, इजरायल के एक प्रमुख रेस्‍टोरेंट की मालकिन रीना विनोद पुष्करणा को व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए 2023 में सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें – Q&A: ईरान इजरायल के खिलाफ हमास की क्यों कर रहा मदद, जानें सवाल-जवाब में सबकुछ

युवाओं को भारत से जोड़ने के लिए खास कार्यक्रम
भारतीय दूतावास इजरायल में भारतीय यहूदियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की सुविधा उपलब्‍ध कराता है. इस सालाना कार्यक्रम में इजरायल में रह रहे भारतीय मूल के यहूदियों के सभी चार समूहों के करीब 5,000 लोग एक साथ आते हैं. ये सालाना सम्‍मेलन इजरायल के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया है. वार्षिक सम्‍मेलन 2013 में रामला, 2014 में येरुहम, 2015 में फिर रामला, 2016 में किर्यत गत, 2017 में अश्कलोन और 2022 में पेटाच टिकवा शहरों में आयोजित किया जा चुका है. ‘भारत को जानो’ कार्यक्रम भारतीय मूल के युवाओं को भारत और भारतीयता से जोड़ने में कारगर रहा है.

Israel, Palestine, Hamas, Operation Ajay, Hindus in Israel, Indians in Israel, Modi Governmnt, Indian Government, Indian Jews in Israel, Israel News, Israel Palestine War, Israel War News, Israel Hamas War, Israel Hamas War News, Palestine and Israel, Israel Gaza, Hamas Israel War, Israel Conflict, War in Israel, Israel vs Palestine, Israel Palestine Conflict, Israel Population, Israel Latest News, Israel vs Hamas, Israel Gaza Latest News, Israel Death Count, Israel News Today Live, Palestine Israel War, Palestine and Israel, Israel Gaza, Hamas News, Israel News

भारतीय दूतावास इजरायल में भारतीय यहूदियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की सुविधा उपलब्‍ध कराता है.

इजरायल में रहते हैं कितने हिंदू और भारतीय
इजरायल के कई शहरों में हिंदू आबादी भी है. हालांकि, इनकी तादाद बहुत ज्‍यादा नहीं है. आंकड़ों के मुताबिक, इजरायल में कुल 6,427 हिंदू रहते हैं. वहीं, इजरायल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक ऐसे हैं, जो मुख्य रूप से इजरायली बुजुर्गों की देखभाल, हीरा व्यापारी, आईटी प्रोफेशनल्‍स और स्‍टूडेंट हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2017 में अपनी यात्रा के दौरान तेल अवीव प्रदर्शनी मैदान में इजरायल में काम करने वाले करीब 8000 पीआईओ और भारतीय नागरिकों की एक सभा को संबोधित किया था. वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अक्टूबर 2021 में इजरायल यात्रा के दौरान भारतीय मूल के समुदायों के साथ बातचीत की.

Tags: Aircraft operation, Indian Embassy, Indians, Israel-Palestine Conflict, Modi government, S Jaishankar

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग