मुंबईः अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर ‘दिलवाले’ ने जब 1994 में सिनेमाघरों में दस्तक दी, जैसे अजय देवगन और सुनील शेट्टी के करिअर को नई उड़ान मिल गई. 1993 तक अजय देवगन की बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लगने लगा था जैसे अब उनका करिअर लगभग खत्म हो चुका है. लेकिन, 1994 में जब दिलवाले रिलीज हुई, फिल्म ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का किंग बना दिया और अजय देवगन के करिअर का रुख बदल दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. लेकिन, जब इसी नाम से 2015 में एक और फिल्म आई तो उसका हाल वैसा नहीं रहा, जैसा कि मेकर्स को उम्मीद थी.
2015 में रिलीज हुई ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान लीड रोल में थे. उनके साथ अजय देवगन की वाइफी और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल नजर आई थीं. एक दौर था, जब दर्शकों के बीच शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी सुपरहिट होती थी. दोनों की जोड़ी का दर्शकों के बीच इतना क्रेज था कि जब भी ये साथ आते, फिल्म सुपरहिट होती. रोहित शेट्टी ने भी इसी मंशा से इस सुपरहिट जोड़ी को कास्ट किया था.
काजोल और शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में एक और नई जोड़ी नजर आई. ये जोड़ी थी वरुण धवन और कृति सेनन की. सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई, लेकिन इसे दर्शकों से वो रिस्पॉन्स नहीं मिल सका जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी. शाहरुख खान के स्टारडम के बूते ये फिल्म हिट की केटेगरी तक तो पहुंच गई, लेकिन दर्शकों से इसे ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. यानी, एक तरह जहां इसी टाइटल की एक फिल्म ने अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन के करिअर को नई उड़ान दे दी, वहीं दूसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के किंग शाहरुख खान के फैंस को निराश कर दिया.

2015 में रिली हुई दिलवाले में शाहरुख खान और काजोल के साथ वरुण धवन और कृति सेनन भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे.
बता दें, 1994 में आई दिलवाले 2.10 करोड़ के मामूली बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने वर्ल्ड वाइड 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में अजय देवगन और रवीना टंडन की जोड़ी खूब पसंद की गई. वहीं 2015 में रिलीज हुई दिलवाले 75 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी. जबकि, बॉक्स ऑफिस पर इसने 135 करोड़ छापे थे. फिल्म का दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.
.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood, Kajol, Raveena Tandon, Shah rukh khan, Suniel Shetty
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 11:09 IST
