देश हित मे......

‘दबाव में होगी बाबर ब्रिगेड’,पाकिस्‍तान के दिग्‍गजों ने रोहितकी बैटिंग को किया ‘सेल्‍यूट’, बताया आउट करने का तरीका

हाइलाइट्स

अकरम बोले, रोहित के पास दूसरे बैटरों से ज्‍यादा समय होता है
मिस्‍बाह ने कहा-बॉलर समझ नहीं पा रहे कि रोहित को बॉल कहां करें
मोईन ने बताया कि किस तरह की गेंद पर आउट हो सकते हैं ‘हिटमैन’

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया (India Vs Afghanistan) के रोहित शर्मा के तूफानी बैटिंग ने विपक्षी टीमों के लिए ‘खतरे की घंटी’ बजा दी है. बुधवार के इस मैच में रोहित (Rohit Sharma) जबर्दस्‍त लय में थे. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के सभी बॉलर्स पर ‘हल्‍ला’ बोल दिया. इसके बाद तो विपक्षी बॉलर और फील्‍डर उनके आगे बेबस ही नजर आए. ‘हिटमैन’ ने महज 84 गेंदों पर 16 चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका शतक महज महज 63 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ.

यह रोहित की बैटिंग का ही कमाल था कि अफगान टीम के 272 रनों के सम्‍मानजनक स्‍कोर को टीम इंडिया (Team India) ने महज 35 ओवर्स में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जबर्दस्‍त पारी के बाद रोहित हर कहीं चर्चा में हैं. ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान पर जीत दर्ज कर चुकी टीम इंडिया को अपना अगला मैच 14 अक्‍टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (India Vs Pakistan)से खेलना है, ऐसे में स्‍वाभाविक रूप से पड़ोसी देश के क्रिकेटरों और फैंस की चिंता बढ़ गई है.

पाकिस्‍तान के स्‍पोर्ट्स चैनल A स्‍पोर्ट्स पर बात करते हुए दिग्‍गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने रोहित की जमकर प्रशंसा की. वसीम ने कहा, ‘इसे कहते हैं कंट्रोल्‍ड काइंड ऑफ विन.बेशक अफगानिस्‍तान को ज्‍यादा अनुभव नहीं है लेकिन भारत ने जिस तरह से बैटिंग की, वह लाजवाब है.कोई चांस नहीं दिया, प्रॉपर शॉट खेली. ऐसा लगता है कि रोहित के पास दूसरे बैटरों की तुलना में ज्‍यादा समय होता है. उन्‍हें बैटिंग करते हुए देखना आनंददायक होता है. कोहली ने 50 किया, अच्‍छा लगा लेकिन रोहित तो अलग ही लगे.’ शोएब‍ मलिक (Shoaib Malik) ने कहा कि रोहित जब मैच में टॉस के लिए आए थे तो अतिरिक्‍त आत्‍मविश्‍वास से भरे थे. जब आप पहला मैच बड़ी टीम से खेलते हैं और जीतते हैं. जैसा कि वे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले और जीते, इसके बाद आप अलग आत्‍मविश्‍वास लेकर अगली टीम के खिलाफ उतरते हैं.

पाकिस्‍तान टीम के पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने कहा, ‘यह बैटिंग देखने के बाद मुझे लगता है कि जिन टीमों को आगे खेलना है, पाकिस्‍तान को आगे भारत से खेलना है, वे निश्चित रूप से अंडर प्रेशर होंगी.बॉलर को समझ में नहीं आएगा कि बॉल करना कहां पर है. अगर आप आउट साइड द ऑफ स्‍टंप करते हैं तो चौका मार देते हैं. खिंचा हुआ बॉल करते हैं तो सामने उठाकर मारते हैं और थोड़ी शॉर्ट ऑफ लेंथ को आराम में स्‍क्‍वेयर लेग और फाइन लेग में छक्‍का मार देते हैं. जिस तरह से वे बैटिंग कर रहे हैं, मार्जिन ऑफ एरर काफी कम है.’

WC 2023: फुलर लेंथ बॉलिंग से कुलदीप बने खतरा, शादाब हो रहे नाकाम, पाकिस्‍तानी दिग्‍गजों ने बताया कारण

अकरम बोले कि बॉलर के सामने केवल यही सवाल होगा कि बचना किस तरह से है. पाकिस्‍तान टीम के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने अपनी बात रखते हुए रोहित को आउट करने के प्‍लान पर भी चर्चा की. मोईन (Moin Khan)ने कहा, ‘आज रोहित शर्मा ने जबर्दस्‍त लय में बैटिंग की. मुझे लग रहा है कि पाकिस्‍तानी बॉलर, उन्‍हें शुरू में ही आउट कर सकते हैं .अगर शाहीन शाह अफरीदी का अंदर आता हुआ यॉर्कर शुरुआती ओवर में ही पड़ जाए या एक ऐसा बाउंसर जो थोड़ा सा हाइ्ट में ज्‍यादा हो, सर के ऊपर हो, तभी आप इनको पकड़ सकते हैं.आप लेंथ बॉलिंग करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्‍तान के लिए यह आसान होगा.’

Tags: Cricket news, India vs Afghanistan, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Wasim Akram, World cup 2023

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग