Australian PM Anthony Albanese News: मेलबॉर्न में एक कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज एक न्यूज़ रिपोर्टर की क्लास लगाते दिखे. दरअसल, रिपोर्टर ने एंथनी से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द बॉस’ कहने का उन्हें अफ़सोस है? इस पीएम एंथनी ने रिपोर्टर को कहा ‘आप थोड़ा चिल करें.’
कार्यक्रम के वीडियो में रिपोर्टर प्रधानमंत्री एंथनी से पूछ रहा था कि, ‘क्या वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा उठाए मुद्दे, जिसमें वह आरोप लगा रहे हैं खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार शामिल है, के आरोप को जी20 के दौरान के पीएम मोदी से व्यक्तिगत तौर पर उठाया था?’ उसके बाद सवाल की कड़ी में रिपोर्टर पीएम एंथनी से पूछता है, ‘मई 2023 में भारतीय प्रधानमंत्री को ‘द बॉस’ कहने का अफ़सोस है.’
उन्होंने रिपोर्टर से कहा, ‘आप जानते हैं, हम उस जगह पर हैं जहां ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने आखिरी बार खेला था जब मैं भी वहां था, पीएम मोदी को स्प्रिंगस्टीन की ही तरह भारतीय समुदाय से जोरदार स्वागत मिला, बस इतनी बात है. इसलिए, मैंने ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, जैसा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में अन्य मेहमानों का भी स्वागत करता हूं.’
दरअसल इस साल मई में पीएम मोदी की सिडनी यात्रा के दौरान एंथनी अल्बानीज़ ने उन्हें ‘द बॉस’ कहा था और उनकी लोकप्रियता की तुलना प्रसिद्ध रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से की थी, जिन्हें उनके प्रशंसक भी इसी उपाधि से जानते हैं. सिडनी के कुडोस बैंक एरेना में भारतीय प्रवासियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एंथनी अल्बनीस ने कहा, ‘आखिरी बार जब मैंने इस मंच पर किसी को देखा था तो वह ब्रूस स्प्रिंगस्टीन थे और उन्हें वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी बॉस है.’
खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या पर भारत सरकार के खिलाफ कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बारे में ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा उठाई गई चिंताओं पर चर्चा की गई. इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनकी सरकार ने भारत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों के संबंध में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है. कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत सरकार और जून में हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच “संभावित संबंध” का आरोप लगाया.
.
Tags: Australia news, Justin Trudeau, PM Modi
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:42 IST