मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन राजीगंज’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मिशन राजीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म अक्षय कुमार ने खुद प्रोड्यूस भी की है. साथ ही फिल्म में लीड हीरो का भी किरदार निभा रहे हैं. अब अक्षय कुमार की पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों की भरपाई कर सकती है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बात की है. हाल ही में अक्षय कुमार एएनआई के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. यहां अक्षय कुमार ने अपने करियर से लेकर अब तक के फिल्मी सफर पर बात की. अक्षय ने ये भी बताया कि 2 डायरेक्टर्स उनकी जिंदगी में ऐसे भी हैं जिन्हें वे अपना हीरो मानते हैं. इन 2 डायरेक्टर्स ने ही कभी अक्षय कुमार के डूबते करियर की नैया पार लगाई थी.
नीरज वोरा और प्रियदर्शन को मानते हैं अपना हीरो
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने पर भी चर्चा की. अक्षय कुमार ने बताया कि एक बार ऐसा ही दौर 2000 के दशक में आया था. इस दौरान मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं. बता दें कि अक्षय कुमार 90 के दशक से ही एक एक्शन हीरो माने जाते रहे हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में बतौर स्टंटमैन ही अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद अक्षय कुमार ने अपने करियर को बतौर हीरो मोड़ लिया. बाद में एक्शन हीरो के तौर पर अक्षय कुमार फिल्मों में छा गए थे. लेकिन 2000 के दशक तक अक्षय कुमार का करियर काफी गड़बड़ाने लगा था. फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही थीं. इसी दौरान अक्षय कुमार की जिंदगी में प्रियदर्शन और नीरज वोरा 2 शानदार डायरेक्टर्स की एंट्री हो गई. यहीं से अक्षय कुमार के करियर की चाल बदल गई.
कॉमेडी की दुनिया के बन गए किंग
अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू में बताया कि 2000 के दशक में प्रियदर्शन के डायरेक्शन में मैंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा. ये डायरेक्टर का कमाल है कि इतनी शानदार कहानियां लोगों के सामने रखी गईं. जिनके किरदार आज भी लोगों को अपील करते हैं. इस दौर में मेरे करियर में काफी इजाफा हुआ. मेरी कॉमिक टाइमिंग को शानदार करने के लिए नीरज वोरा ने भी काफी मदद की. ये दोनों मेरी जिंदगी के हीरो हैं.
.
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 21:10 IST
