नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से दो दो हाथ करने उतरी और सवाल ओपनिग जोड़ी को लेकर था. प्लेइंग इलेवन में वर्ल्ड कप के पहले मैच में अचानक जगह बनाने वाले ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले वापस लौटे थे. अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे सबकी नजर इसी पर जमी है.
भारतीय टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज बेहद शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया जैसा टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार को टीम इंडिया ने धारदार गेंदबाजी के बाद संभली हुई बल्लेबाजी के दम पर पीटा. गेंदबाजों ने 199 रन के स्कोर पर कंगारू टीम को ढेर करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की थी लेकिन टॉप ऑर्डर बैटर ने भारतीय टीम को बेहद निराश किया था. टॉप तीन बैटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे.
अचानक बनी प्लेइंग इलेवन में जगह
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले दमदार फॉर्म दिखाकर जगह बनाने वाले ईशान किशन ने पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में अचानक जगह बनाई. नियमित ओपनर शुभमन गिल को डेंगू होने की वजह से पहले मैच से बाहर होना पड़ा. ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को मौका देने का फैसला लिया. पहले वर्ल्ड कप के पहले मैच में ईशान बुरी तरह से फ्लॉप रहे. पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने उनको बिना खाता खोले वापस भेज दिया.
वर्ल्ड कप से पहले दिखाया शानदार फॉर्म
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी जा रही टीम के लिए ईशान किशन ने अपनी दावेदारी बल्ले से धमाका करते ठोकी थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ जो अर्धशतक का सिलसिला शुरू हुआ इसे लगातार चार फिफ्टी जमाकर खत्म किया. पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती झटकों के बाद हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शानदार पारी खेली थी. टॉप फॉर्म दिखाने की वजह से ही चयनकर्ताओं ने उनको विश्व कप में मौका दिया.
.
Tags: Ishan kishan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 15:30 IST