देश हित मे......

एक साल में रिलीज हुईं 39 फिल्में, 85 एक्ट्रेसेस संग काम कर बनाया रिकॉर्ड, स्टारडम कम हुआ तो बन गए साइड हीरो

नई दिल्ली. मलयालम सिनेमा को नई पहचान देने वाले दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर के फैंस उनके हर अवतार के मुरीद हो जाया करते थे. लेकिन एक फैन की लापरवाही ही की वजह से ही इंडस्ट्री को नई पहचान देने वाला ये एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गया था.अंदाजा भी लगाना मुश्किल था कि वह बेहतर एक्टर थे या समाजसेवी. ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि सिनेमा जगत में दोबारा कभी प्रेम नजीर जैसा कोई एक्टर नहीं हुआ.

अपने एक्टिंग करियर में नजीर ऐसा कारनाम कर दिया था कि ऑडियंस के साथ-साथ खुद मेकर्स भी हैरान हो जाया करते थे कि आखिर वह ऐसा क्या करते हैं जो लोग उनके मुरीद हो जाते हैं. उन्होंने अपने जीवन काल में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो अमर हो गए. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार प्रेम नजीर. हर फिल्ममेकर की पहली पसंद हुआ करते थे. साल 1979 में उनकी एक ही साल में 39 फिल्में रिलीज हुई थी जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड था.

डायरेक्टर से मिलने पहुंची तब्बू, मिल गई फिल्म, स्टूडियो पहुंचते ही शूटिंग कर दी चालू, मेकर्स की हुई थी मोटी कमाई

करियर में 85 एक्ट्रेसेस संग किया काम
नजीर रिकॉर्ड बनाने में हमेशा आगे रहते थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ज्यादातर वही काम किया जो बाद में रिकॉर्ड बन गए. साल 1975 तक उन्होंने एक ही एक्ट्रेस शिला संग 130 फिल्मों में काम किाय. 1979 में प्रेम नजीर ने एक ही साल में 39 फिल्में की. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 85 हीरोइन के साथ काम करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. 40 से ज्यादा फिल्मों में तो प्रेम नजीर ने दोहरी भूमिका निभाई थी.

स्टारडम कम हुआ तो बन गए साइड हीरो
70 के दशक तक आते-आते भले ही प्रेम नजीर ने इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड कायम कर दिए थे. लेकिन 1980 की शुरुआत की शुरुआत में ही पॉपुलैरिटी सुपरस्टार जयन, सुकुमारन, शंकर के आने से थोड़ी कम होने लगी थी. बावजूद इसके एक्टर ने हार नहीं मानी और सपोर्टिंग रोल में दिल खोलकर काम किया. करियर की दूसरी पारी में भले ही पहले की तरह दबदबा नहीं बना पाए. लेकिन उनका काम आज भी याद किया जाता है.

बता दें कि ये वो एक्टर थे जो अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे. एक बार वह पेप्टिक अल्सर बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए तो अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और फैंस का यही प्यार उनके लिए बना मौत का कारण बना. उनसे मिलने एक फैन अस्पताल पहुंचा जिसको खसरा (मीजल्स) था, और प्रेम भी खसरे के शिकार हो गए और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया देखते ही देखते नजीर इस दुनिया को अलविदा कह गए.

Tags: Bollywood actors, Entertainment Special

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग