हाइलाइट्स
मिथुन: सूर्य के तुला में गोचर करने से मिथुन राशिवालों को संतान सुख प्राप्त होने की उम्मीद है.
तुला: सूर्य का गोचर आपकी राशि में होने वाला है, जिसका आपको लाभ प्राप्त होगा.
मीन: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके पारिवारिक जीवन के लिए सुखद होगा.
ग्रहों के राजा सूर्य देव का राशि परिवर्तन सूर्य ग्रहण के बाद होने वाला है. सूर्य देव 17 अक्टूबर सोमवार को शाम 07 बजकर 36 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव 16 नवंबर तक तुला राशि में रहेंगे. सूर्य के तुला में आने से मंगल और केतु के साथ त्रिग्रही योग बनने वाला है. सूर्य के तुला में गोचर करने से 7 राशि के जातकों को कई लाभ होने वाले हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि सूर्य गोचर का किन 7 राशिवालों पर सकारात्मक प्रभाव होगा?
सूर्य गोचर 2023: 7 राशियों पर शुभ प्रभाव
मिथुन: सूर्य के तुला में गोचर करने से मिथुन राशिवालों को संतान सुख प्राप्त होने की उम्मीद है. आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो परेशान न हों, नई जॉब मिल सकती है. प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. शिक्षा से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है.
कर्क: सूर्य के राशि परिवर्तन से कर्क राशिवालों को शुभ फल प्राप्त होंगे. एक माह में आपको प्रॉपर्टी से धन लाभ होने की संभावना है. पैतृक संपत्ति से फायदा हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. आपके लिए संतान प्राप्ति का योग बनेगा.
यह भी पढ़ें: सर्व पितृ अमावस्या पर करें 5 उपाय, परिवार पर हमेशा रहेगा पितरों का आशीर्वाद, घरवालों की होगी उन्नति
सिंह: आपकी राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन आपकी राशि के लोगों के लिए सफलतादायक सिद्ध हो सकता है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. घर में शांति का माहौल रहेगा. नौकरी और बिजनेस से जुड़े लोगों को कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे.
तुला: सूर्य का गोचर आपकी राशि में होने वाला है, जिसका आपको लाभ प्राप्त होगा. सबसे पहले तो आपको धन लाभ होगा और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कहीं अटका हुआ धन यानि किसी को दिया गया धन वापस मिलने का भी योग है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा.
धनु: सूर्य देव की कृपा से आपकी राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलने की संभावना है. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको भी धन लाभ होगा, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस एक माह में पैसे की तंगी नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: कब लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण? 5 राशिवालों को होंगे लाभ, जानें क्या है आपकी किस्मत में खास
कुंभ: तुला में सूर्य के गोचर से शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है. आपके लिए समय अनुकूल है, मेहनत से पीछे न हटें. नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी.
मीन: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके पारिवारिक जीवन के लिए सुखद होगा. सदस्यों के साथ संबंध मधुर होंगे. आपसी विश्वास में वृद्धि होगी. एक माह के अंदर आप कोई नया मकान या फिर नई गाड़ी खरीद सकते हैं. वाहन सुख का योग बन रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 12:48 IST