मुंबईः बॉलीवुड में पहचान, मेहनत के साथ ही लक भी बहुत काम करता है. कब किसकी, कैसे किस्मत चमक उठेगी, कहा नहीं जा सकता. हालांकि, ये भी तय है कि हुनर ही वो कुंजी है, जो लक से ऊपर काम करती है. जिसके अंदर हुनर होगा, सफलता उसे जरूर मिलेगी. ये ऐसी ही एक अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर है. ये ऐसी अभिनेत्री की चाइल्डहुड फोटो है, जिसने हिंदी सिनेमा में ही नहीं साउथ सिनेमा भी अपने दम पर राज किया और एक दौर में हिट फिल्मों की गारंटी होती थीं. इनकी एक्टिंग, खूबसूरती के लाखों दीवाने थे और आज भी हैं. स्टारडम ऐसा कि इन्हें बॉलीवुड की ‘लेडी अमिताभ’ कहा जाने लगा. बॉलीवुड के हर बड़े स्टार के साथ इन्होंने काम किया. लेकिन, एक वक्त पर इन्होंने खुद ही अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से भी मना कर दिया. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये किस अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर है.
अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें कि ये दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बचपन की तस्वीर है. श्रीदेवी को ही इंडियन सिनेमा की लेडी अमिताभ कहा जाता था. उन्होंने अपने करिअर में लाडला से लेकर मिस्टर इंडिया तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. एक दौर था, जब श्रीदेवी के नाम से ही दर्शक सिनेमाघरों तक खींचे चले आते थे. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर श्रीदेवी ने इंडियन सिनेमा और अपने फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी.
हालांकि, ये बात और है कि जिन फिल्मों ने श्रीदेवी को सिने इंडस्ट्री के शीर्ष पर पहुंचा दिया वह उनके लिए पहली पसंद नहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लॉकबस्टर फिल्म नगीना के लिए जया प्रदा मेकर्स की पहली पसंद थीं और चांदनी के लिए रेखा. इसके अलावा सदमा फिल्म के लिए मेकर्स की लिस्ट में पहला नाम डिंपल कपाड़िया का था, लेकिन किसी ना किसी कारण से ये हीरोइनें इन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाईं और ये सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में श्रीदेवी के खाते में आ गईं और इन्हीं फिल्मों ने उन्हें टॉप पर भी पहुंचाया.
रोमांस को पर्दे पर बेहद खूबसूरती के साथ पेश करने वाले फिल्म मेकर और डायरेक्टर यश चोपड़ा ने जूही चावला, माधुरी दीक्षित जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियों के साथ काम किया. लेकिन, जब उन्होंने चांदनी और लम्हे जैसी फिल्म में श्रीदेवी को डायरेक्ट किया तो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. जहां उन्होंने जूही चावला और माधुरी दीक्षित को ‘अच्छी’ अभिनेत्री कहा तो वहीं श्रीदेवी को ‘बेहतरीन’ बताया. श्रीदेवी ने फरवरी 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके अचानक निधन ने हर तरफ सनसनी फैला दी थी. ढेरों सवाल थे, जिस पर अब जाकर अभिनेत्री के पति बोनी कपूर ने प्रतिक्रिया देकर फिर हलचल तेज कर दी.
.
Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment, Sridevi
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 09:04 IST
