हाइलाइट्स
सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 08 बजकर 34 मिनट से 15 अक्टूबर को 02 बजकर 25 एएम तक है.
मिथुन: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आपकी राशि के लोगों के लिए लाभदायक हो सकता है.
सिंह: सूर्य देव के शुभ प्रभाव के कारण आपकी राशि के जातकों का प्रभाव बढ़ेगा.
इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को अमावस्या पर लगने जा रहा है. उस दिन आश्विन अमावस्या और सर्व पितृ अमावस्या है. शनिवार होने के कारण यह शनि अमावस्या भी है. 14 अक्टूबर को रात 08 बजकर 34 मिनट पर यह सूर्य ग्रहण लगेगा और 15 अक्टूबर दिन रविवार को 02 बजकर 25 एएम पर खत्म होगा. इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व प्रारंभ हो जाएगा. साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 5 राशि के जातकों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का किन 5 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा?
सूर्य ग्रहण 2023: 5 राशियों पर होगा शुभ प्रभाव
मिथुन: इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आपकी राशि के लोगों के लिए लाभदायक हो सकता है. सूर्य के शुभ प्रभाव के कारण धन लाभ के योग बनेंगे. मानसिक तनाव दूर होगा. वर्कप्लेस पर आपकी कार्य क्षमता के लोग कायल होंगे और आपकी प्रशंसा भी होगी. नौकरीपेशा लोगों को कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है या फिर कोई नया मुकाम हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब है अक्टूबर का पहला प्रदोष? जानें शिव पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत और पूजन विधि, महत्व
सिंह: सूर्य देव के शुभ प्रभाव के कारण आपकी राशि के जातकों का प्रभाव बढ़ेगा. आप अपने विरोधियों और शत्रुओं पर हावी हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. मुनाफे के अवसर मिलेंगे या फिर काम के विस्तार के लिए सहयोग मिल सकता है.
तुला: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आपकी राशि के लोगों के लिए लकी साबित हो सकता है. आप पर किस्मत मेहरबान रहेगी. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बनेंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. करियर की दृष्टि से यह समय अच्छा कहा जा सकता है. पुराने अटके काम पूरे होंगे.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में कब है शिवरात्रि? ब्रह्म योग में होगी शिव पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
वृश्चिक: आपकी राशि के लोगों के लिए इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लाभदायक हो सकता है. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा. आप जो भी मेहनत करेंगे, उसका सकारात्मक फल मिलने की पूरी संभावना है. धन लाभ होगा, जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
मकर: सूर्य ग्रहण आपके लिए शुभ हो सकता है. आपको धन लाभ तो होगा, लेकिन खर्च भी उसी तरह से होगा. इस दौरान आप कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं या फिर अपने लिए कोई नया मकान खरीद सकते हैं. आपका भाग्य मजबूत रहेगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Solar eclipse, Surya Grahan
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 09:54 IST
