नई दिल्ली. देश के नंबर वन न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया का विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ में बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत शामिल हुईं. कंगना रनौत के साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह भी पहुंचीं. कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ जल्द रिलीज होने वाली है. मंच पर उन्होंने 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के शानदार डायलॉग से की. कंगना ने फिल्म का डायलॉग दोहराया और कहा- ‘भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं’.
अमृत रत्न के मंच पर कंगना रनौत का एक बार फिर से बेबाक अंदाज देखा गया. उन्होंने दो टूक कहा कि असली हीरो सरहद पर रक्षा कर रहे हैं. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि देशभक्ति से प्रेरणा उन्हीं से मिलती है.
दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं: कंगना
कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को जोड़ते हुए बात की. उन्होंने कहा कि दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं, पहला देशभक्त होते हैं और दूसरा देशभक्त नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि सरहद पर जवानों के खून बहे तो कुछ लोग अहिंसा की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगों के बारे में बोल रही हूं.
कौन है शिवांगी सिंह?
वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह लड़ाकू राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट हैं. शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है. शिवांगी सिंह इस वक्त राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और अभी मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाती हैं. हाल ही में फ्रांस में भी देश का खूब नाम रोशन किया. शिवांगी सिंह 2017 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुई थीं. राफेल उड़ाने से पहले शिवांगी ने मिग-21 बाइसन विमान भी उड़ाया था.
.
Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna 2023, Amrit Ratna Honour, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 13:35 IST
