हाइलाइट्स
कहा-खेल के हर क्षेत्र में भारतीय टीम संतुलित है
घरेलू दर्शकों का भी हमारे प्रदर्शन में अहम रोल होगा
उम्मीद है हम फाइनल में पहुंचेंगे और चैंपियन भी बनेंगे
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के नेतृत्व वाली टीम इंडिया (Team India) ने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया है. भारतीय टीम बुधवार, 11 अक्टूबर को अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) का मुकाबला करेगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा. डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल (Shubman Gill) अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में नहीं खेलेंगे. यही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में भी गिल के खेलने की संभावना बेहद कम है. वैसे गिल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. वो 70-80 फीसदी रिकवर हो चुके हैं लेकिन मैदान पर उनकी वापसी को लेकर कोई भी अनुमान लगाना अभी मुश्किल है. भारत और अफगानिस्तान अब तक तीन वनडे मैचों में एक-दूसरे के सामने आए हैं, इसमें दो बार भारत जीता है जबकि एक मैच टाई रहा था.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के वर्ल्डकप 2023 में चैंपियन बनने के अवसर बेहद उजले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में तीन विकेट लेने वाले ‘जड्डू’ ने आईसीसी रिव्यू पॉडकॉस्ट में दिनेश कार्तिक और ब्रायन मर्गट्रायड के साथ बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए यह वर्ल्डकप बेहद स्पेशल है क्योंकि भारत में यह मेरा पहला WC है. हमारी टीम हर क्षेत्र में बेहद संतुलित है, ऐसे में फैन भी बेहद उत्साहित हैं. ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें हमारी टीम कमजोर है.’
‘खराब प्लानिंग’: पाकिस्तानी दिग्गज ने वर्ल्डकप आयोजन को लेकर BCCI को कोसा
टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखने के लिए पहले ही मैच में चेपॉक पर 30 हजार से अधिक क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे. जैसे-जैसे भारतीय टीम का अभियान आगे बढ़ेगा, विभिन्न मैदानों पर और अधिक संख्या में फैंस उपस्थिति दर्ज कराएंगे. उन्होंने माना कि भारत यदि चैंपियन बनता है तो हौसला अफजाई के लिए प्रशंसकों का भी इसमें अहम रोल होगा.
World Cup: भारतीय दिग्गज ने बताया- कैसे जडेजा के खिलाफ बना सकते हैं रन?
उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट फैंस की ऊर्जा, विश्वास और हमारे प्रति भरोसा उच्च स्तर पर है. जब भी हम भारत में किसी सीरीज में खेलते हैं वे इतनी अधिक संख्या में हमारा खेल देखने के लिए पहुंचते हैं कि स्टेडियम भर जाता है.भारतीय दर्शकों के बीच वर्ल्डकप खेलते हुए मैं बेहद रोमांचित हूं. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते हुए न केवल फाइनल में पहुंचेंगे बल्कि चैंपियन बनने में भी सफल रहेंगे.’
WC: एक दौर में खेले दुनिया के श्रेष्ठ 4 ऑलराउंडर, जानें किसका कैसा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि बल्लेबाजी में शुरुआत बिगड़ने पर भी वह किसी मैच को जीतने का माद्दा रखती है.इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को तिकड़ी-रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पारी को महज 199 रन पर समेट दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए हुए ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को खाता खोलने के पहले ही पवेलियन लौटा दिया. इस समय महज दो रन पर तीन विकेट गंवाते हुए टीम इंडिया संकट में फंसी नजर आ रही थी. बहरहाल चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 की साझेदारी करके हालत संभाल ली. विराट के आउट के 85 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद राहुल (नाबाद 93) ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
.
Tags: Cricket news, Ravindra jadeja, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 13:04 IST
