विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : आपको सुनके जरा अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है कि हमारे भारत में आज भी एक पाकिस्तान है. यह वह पाकिस्तान है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं बल्कि हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. बिहार के पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया पंचायत में एक गांव पाकिस्तान है. जो पूर्णिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इस पाकिस्तान में मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं बल्कि हिंदू जाति के आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताई गांव की बात
वहीं जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सीताराम हेंब्रम, रघुनाथ हेंब्रम सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया गांव में यह पाकिस्तान बस्ती है. जिस पाकिस्तान में मुसलमान नहीं बल्कि आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. वहीं मौजूद लोगों ने कहा कि इस गांव का नाम पाकिस्तान आज से नहीं सदियों से है.
व्यवस्थाओं के नाम पर हालात ‘पाकिस्तान’ जैसे
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है इस गांव के नाम पाकिस्तान होने के कारण इस गांव में कई लोग तो प्रवेश करने से भी पहले कई बार सोचते हैं. तो वहीं कई लोग आने को तैयार भी होते पर आते नहीं. दरअसल, इस पाकिस्तान गांव में आने के लिए लोगों को अब तक पक्की सड़क तक नहीं है. इस गांव में आने के लिए लोगों को कच्ची सड़क और टूटी-फूटी सड़कों में गड्ढे और हिचकोले खाते हुए इस गांव में आना पड़ता है.
सड़क और मूलभूत सुविधाओं से अब तक वंचित
स्थानीय लोगों ने कहा कि अब तक इस गांव को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पाया है. साथ ही साथ मौजूद कई लोगों ने कहा कि यहां इस गांव के लोगों के आधार कार्ड में भी दर्ज पता में पाकिस्तान का ही नाम है. जिस कारण लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस गांव में पाकिस्तान नाम होने के कारण कई लोगों की शादी विवाह के रिश्ते तक नहीं हो पाता है. स्थानीय ग्रामीण ने सरकार वह जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा इस पाकिस्तान गांव का नाम बदला जाए साथ ही साथ इस गांव के लोगों को सरकार के द्वारा मिलने वाली हर तरह की मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 11:04 IST