नई दिल्ली. साल 1991 में फिल्म ‘फूल बने अंगारे’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी को डायरेक्टर केसी बोकाडिया की निजी जिंदगी के बेहद करीब बताया जाता है. इस फिल्म में रेखा, रजनीकांत और प्रेम चोपड़ा अहम किरदारों में नजर आए थे. ये फिल्म उस दौर में रिलीज हुई थी जब लीड एक्ट्रेस रेखा अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. उनकी निजी जिंदगी में रातों-रात भूचाल आ गया था और वह अचानक से सबकी फेवरेट एक्ट्रेस से ‘नेशनल वैम्प’ बन गई थीं. फैंस तो बहुत दूर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी उनसे मुंह फेर लिया था.
ये वाकया साल 1991 का है जब रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था कि रातों-रात उनकी दुनिया ही उजड़ गई थी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनके पति ने अचानक आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. जहां एक तरफ शादी के एक साल के अंदर पति का साथ छूटने से एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं. वहीं दूसरी तरफ पूरी दुनिया एक्ट्रेस के खिलाफ हो गई थी.
रेखा की पहली हिंदी फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी.
सबने तो मान ही लिया था कि मुकेश अग्रवाल की मौत के पीछे का कारण रेखा ही थीं. इंडस्ट्री में सबने एक्ट्रेस को दरकिनार कर दिया था. ऐसे में जब फिल्म ‘फूल बने अंगारे’ की शूटिंग हो रही थी, तो डायरेक्टर केसी बोकाडिया का रवैया भी एक्ट्रेस की तरफ बदल गया. यहां तक कि डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को फिल्म से निकालने की भी पूरी कोशिश की थी, लेकिन जब वह ऐसा न कर सके तो उन्होंने फिल्म का नाम ही बदल डाला था.
छवि बचाने के लिए बदला नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘फूल बने अंगारे’ का नाम पहले ‘भारत की बेटी’ रखा गया था. रेखा के पति की मौत के बाद डायरेक्टर अपनी और अपनी फिल्म की छवि बचाने के लिए फिल्म से एक्ट्रेस को निकाल श्रीदेवी को लाना चाहते थे. लेकिन जब ऐसा मुमकिन न हो सका तो उन्होंने फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया.
टीवी के ‘राम-सीता’ ने सालों तक छिपाकर रखा रिश्ता, 1 नहीं 2 बार रचाई शादी, कायम की प्यार की मिसाल
सुपरहिट साबित हुई फिल्म
नाम बदलने के बाद जब ये फिल्म रिलीज हुई तो 2.15 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली. इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और इतना ही नहीं फिल्म में रेखा के अभिनय को भी सबने खूब सराहा था.
.
Tags: Bollywood films, Rajnikanth, Rekha
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 07:31 IST