मकर राशिफल (Makar Rashifal, 10 October 2023)
खान-पान पर ध्यान नहीं रखने से आज तबीयत खराब होने की आशंका है. मरीज़ की चिकित्सा, प्रवास या व्यापारिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. नकारात्मक विचार और क्रोध को दूर रखने से बहुत सी मुसीबतों से बच जाएंगे. भागीदारों के साथ मतभेद होगा. नौकरी-धंधे के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण होगा. नए संबंध स्थापित करते समय सावधानी रखें.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 10 October 2023)
भरपूर आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ प्रेम और रोमांस आपके आज के दिन को अच्छा बनाएंगे. नए लोगों के साथ परिचय और मित्रता होगी. आनंददायक प्रवास पर्यटन और सुरुचिपूर्ण भोजन, नए वस्त्र आपके आनंद को दोगुना करेंगे. सार्वजनिक मान- सम्मान में वृद्धि होगी. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. भागीदारी में लाभ होगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 10 October 2023)
घर में सुख- शांति और आनंद का वातावरण बने रहने से आप अपने दैनिक कामों को आत्मविश्वास से कर सकेंगे. आपको स्वाभाविक उग्रता और वाणी की आक्रामकता पर संयम रखने की जरुरत है. नौकरी में सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 04:41 IST
