Unique Marriage: पाकिस्तान के 35 साल के शख्स को कनाडा की रहने वाली 70 साल की दादी से प्यार हो गया है. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर जीवन एक साथ गुजारने का फैसला कर लिया. दूल्हे का नाम नईम शहजाद है जबकि 70 साल की कनाडाई दुल्हन का नाम मैरी है. हालांकि दोनों की प्यार और शादी को कई लोग पचा नहीं पा रहे हैं. नेटिजंस का मानना है कि नईम ने वीजा हासिल करने के लिए ऐसा किया है. लेकिन दोनों ने इस बात से इनकार कर दिया है.
35 साल के नईम शहजाद और मैरी के बीच प्यार की शुरुआत सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी. धीरे-धीरे ये बढ़ता गया अंततः दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
2012 में प्यार की शुरुआत
नईम ने मीडिया को बताया कि साल 2012 में दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी. साल 2015 में मैरी ने ही नईम को शादी के लिए प्रपो किया था. और साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि वीजा की समस्या को लेकर दोनों कनाडा में एक साथ नहीं रह सके. मैरी ने हाल में ही, पकिस्तान का दौरा किया था और 6 महीने तक उसके साथ रही थीं.
नईम को मिला फाइनेंसियल और इमोशनल सपोर्ट
मैरी से नईम की मुलाकात से पहले वह काफी डिप्रेशन का सामना कर रहा था. लेकिन मैरी ने उसे पैसे के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी काफी सपोर्ट किया. नईम ने बताया कि मैरी बहुत रईस नहीं है, वह पेंशन से गुजारा करती हैं.

ऐज गैप से कोई फर्क नहीं
लोगों ने आरोप लगाया कि ऩईम ने कनाडा जाने के लिए और पैसे के लालच में मैरी से शादी की है. लेकिन नईम ने सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि उसे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. नईम ने बताया कि मैरी मुझे तब सपोर्ट किया जब मैं डिप्रेशन में था और पैसे की कमी से जूझ रहा था, इसलिए मुझे इनसे प्यार हुआ.
.
Tags: Social Media Viral, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 09:53 IST
