देश हित मे......

वास्तु के हिसाब से बेहद शुभ है शमी का पौधा, घर में रखने से दरिद्रता होगी दूर, यहां जानें कहां और कैसे लगाएं

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में शमी का पौधा खास माना गया है, इसके पूजन से शनिदोष का प्रभाव कम होता है.
यह पौधा बेहद आसानी से उगाया जा सकता है, इसको घर में रखने से दरिद्रता का नाश होता है.

Shami Plant: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि तुलसी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि इसको पूजनीय स्थान दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में शमी का पौधा भी बेहद खास माना गया है. इसका पूजन करने से शनिदोष का प्रभाव कम होता है. इसे घर में रखने से दरिद्रता का नाश होता है. यह पौधा पूजनीय होने के कारण लोग इसको घरों में अपने गमले में लगाते हैं. अब सवाल है कि आखिर शमी के पौधे का धार्मिक महत्व क्या है? इसे घर में लगाने की क्या है सही दिशा? घर में कैसे उगाएं शमी का पौधा? इन सवालों के बारे में बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री…

क्यों होती है शमी के पौधे की पूजा?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी का पौधा बेहद प्रभावशाली माना जाता है. माना जाता है कि, शमी के पौधे का पूजन करने से शनिदोष का प्रभाव कम होता है. साथ ही घर से निगेटिविटी भी दूर होती है. यही नहीं, रामायण में भी शमी के पौधे का महत्व बताया गया है. इसके अनुसार जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ था उस समय युद्ध शुरू होने से पहले भगवान राम ने शमी के पेड़ का पूजन किया था. इसके बाद उन्हें विजय हासिल हुई थी.

भगवान शिव होते हैं प्रसन्न

हिंदू धर्म में शमी के पौधे के पत्तों का इस्तेमाल भगवान शिव की पूजा में भी किया जाता है. ऐसा करने से वह प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा में भी शमी के पत्तों का उपयोग करना शुभ माना गया है. जिस तरह घरों में सुबह-शाम तुलसी का पूजन किया जाता है उसी प्रकार शनिवार के दिन शमी के पेड़ का पूजन करना चाहिए. माना जाता है कि शमी के पेड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाने से घर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

शमी का पौधा लगाने की सही दिशा

किसी भी वस्तु का शुभ प्रभाव तभी पड़ता है जब वह सही दिशा में लगाई जाए. इसलिए शमी का पौधा लगाते समय भी दिशा का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, शमी का पौधा कभी घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए. बल्कि बालकनी या छत पर लगाना शुभ होता है. इसे लगाने के लिए दक्षिण दिशा बेहद ही शुभ मानी गई है. ध्यान रखें शमी का पौधा इस तरह रखें कि उस पर सीधी धूप न पड़े. या फिर घर से बाहर निकलने पर दाहिने ओर शमी का पौधा लगाना लाभकारी होता है. शमी का पौधा लगाने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है क्योंकि इसका संबंध सीधा शनिदेव से है.

ये भी पढ़ें:  Vastu tips: घर में भूलकर भी इस तरह न रखें जूते-चप्पल, धन की देवी मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, जीवन में छा जाएगी कंगाली

शमी का पौधा लगाने का तरीका

आमतौर पर शमी का पौधा गर्म तापमान में अच्छी तरह बढ़ता है, इसलिए इसे वसंत ऋतु से शुरुआती गर्मियों के दौरान यानी मार्च और अप्रैल के बीच लगाना अच्छा होता है. होम गार्डन में शमी का पौधा लगाने के लिए आपको शमी के हाई जर्मिनेशन रेट वाले सीड की जरूरत होगी. वहीं, अगर आप इसे कटिंग से उगाने जा रहे हैं, तो एक स्वस्थ पौधे की लगभग 6 इंच लम्बी कटिंग की आवश्यकता होगी. बता दें कि, गमले में शमी लगाने के लिए आपको कटिंग लेनी होगी. इसके लिए आपको किसी स्वस्थ्य पौधे की 6 से 8 सेमी लंबी कटिंग लेनी होगी. ध्यान रहे कि कटिंग से निचली पत्तियां हटा दें. इसके बाद इसे गमले में लगभग 3-4 इंच गहराई में सीधा लगाएं. इसके बाद इसको गर्म या फिल्टर्ड धूप वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से कुछ समय बाद ही कटिंग में जड़ें आनी शुरू हो जाएंगी. कटिंग में जड़े आने लगें तो आप इसे जमीन में भी प्रत्यारोपित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  भगवान शिव को किस धातु के बर्तन में दूध का अभिषेक करना सही? क्या है इसके पीछे की वजह? ज्योतिषाचार्य से समझें सबकुछ

Tags: Astrology, Lifestyle

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग