हाइलाइट्स
जैनब अब्बास ने करियर की शुरुआत मेकअप आर्टिस्त के तौर पर की थी
पाकिस्तान की जैनब कई ब्रॉडकास्टर के लिए बतौर प्रजेंटर काम कर चुकी हैं
नई दिल्ली. पाकिस्तान की चर्चित स्पोर्ट्स प्रजेंटर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) अचानक भारत छोड़कर चली गई हैं. जैनब इंडिया में वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने आई थीं. उनके अचानक चले जाने से अटकलों का बाजार गर्म है. इसके पीछे तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सफाई देनी पड़ी है. आईसीसी ने जैनब के अचानक वर्ल्ड कप (World Cup) को बीच में छोड़ने की वजह बताई है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन इस समय उनको लेकर भारत से लेकर पड़ोसी मुल्क में खूब हो हल्ला हो रहा है. आखिर ये खूबसूरत एंकर हैं कौन? चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं.
पैंतीस वर्षीय जैनब अब्बास का जन्म 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. वह पाकिस्तान सहित विदेशों में भी काफी फेमस हैं. जैनब टेलीविजन होस्ट और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर (Sports Presenter) हैं. वह भारत में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. वह भारत में आईसीसी डिजिटल टीम के लिए भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप को कवर करने भारत आई थीं.
जैनब ने इंग्लैंड से एमबीए की पढ़ाई की है
जैनब अब्बास ने इंग्लैंड से एमबीए की डिग्री ली है. उनके पिता नासिर अब्बास फैसलाबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. जैनब के पिता पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रमीज राजा के स्कूल से पढ़े हैं. जैनब की मां अंदलीब अब्बास पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी में सीनियर मेंबर हैं. यह पार्टी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की है.
2015 तक मेकअप आर्टिस्ट थीं जैनब अब्बास
जैनब अब्बास पाकिस्तान के साथ विदेश में भी कई बड़े ब्रॉडकास्टर चैनलों के साथ काम कर चुकी हैं. वह स्काई स्पोर्ट्स से लेकर भारत के स्टार स्पोर्ट्स के लिए भी बतौर एंकर काम कर चुकी हैं. वह हाल में एशिया कप में भारतीय प्रस्तोता मयंती लैंगर के साथ बतौर प्रजेंटर जुड़ी हुई थीं. जैनब ने अपने करियर की शुरुआत मेकअप आर्टिस्ट के रूप में की थी. साल 2015 तक उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना स्टूडियो चलाया. लेकिन इसके बाद समय ने करवट ली और जैनब टेलीविजन होस्ट के साथ खेल की दुनिया में बतौर प्रजेंटर छाने लगीं.
.
Tags: ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 22:31 IST
