देश हित मे......

Vastu tips: घर में भूलकर भी इस तरह न रखें जूते-चप्पल, धन की देवी मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, जीवन में छा जाएगी कंगाली

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल को सही तरीका और सही जगह रखना जरूरी है.
घर में इधर-उधर या उल्टे जूते-चप्पल रखने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं.
उल्टे जूते-चप्पल रखने से घर में कंगाली और कई परेशानियां हो सकती हैं.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हिन्दू धर्म में घर में रखी हर चीज का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से प्रभाव पड़ता है. ऐसे में जरूरी है चीजों को रखने से पहले सही स्थान का चुनाव करें. वास्तु नियमों की अनदेखी करने से जीवन में गलत असर पड़ सकता है. दरअसल, वास्तु शास्त्र में अन्य चीजों की तरह जूते-चप्पल भी सही तरीका और सही जगह रखना बताया गया है. क्योंकि जूते-चप्पल उचित स्थान या ठीक से नहीं रखे होंगे तो नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप घर में इधर-उधर या उल्टे जूते-चप्पल रखते हैं तो इससे धन की देवी मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं. घर में कंगाली छा जाती है. इसलिए कभी भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री जानते हैं कि इसके पीछे कौन से कारण छिपे हैं.

घर में उल्टे जूते-चप्पल रखने से होती हैं ये परेशानियां

ग्रह क्लेश का बनता है कारण: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर में उल्टी चप्पल या जूते पड़े होने से घर में ग्रह क्लेश बढ़ता है. इसके अलावा, मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं और उस घर में रहना पसंद नहीं करती हैं. इस स्थिति में घर में कंगाली छा जाती है.

बीमारी का बनता है कारण: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के दरवाजे पर जूते-चप्पल यदि उल्टे पड़े रहेंगे तो घर के सदस्यों की सोच पर बुरा असर पड़ता है. इनसे घर में बीमारी और दुख आने लगते हैं. इसके लिए जरूरी है कि चप्पल-जूते उल्टे दिखें तो उन्हें तुरंत सीधा कर दें.

शनिदेव का रहता है प्रकोप: घर में जूता-चप्पल रखने का सही स्थान का होना बेहद जरूरी होता है. यदि घर में जूते-चप्पल उल्टे पड़े होंगे तो तनाव का माहौल बना रहता है. माना जाता है कि, उल्टे चप्पल और जूते रखने से शनि का प्रकोप रहता है. शनिदेव को पैरों का कारक माना गया है.

ये भी पढ़ें:  पूजा के समय किस दिशा में हो मुख? गलत दिशा का होता है अशुभ प्रभाव, ज्योतिषाचार्य से जानें मंदिर से जुड़ी खास बातें

घर में बढ़ जाएगी निगेटिविटी: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, चप्पल और जूतों को कभी भी उल्टा न रखें. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है. इसके चलते उल्टे जूते-चप्पल परिवार की सुख-शांति में बाधा बनते हैं.

ये भी पढ़ें:  Grahan 2023: कब है साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण? सूतक काल का समझें महत्व, नोट करें तारीख और खास बातें

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग