देश हित मे......

भारत के आतंकवादी अब कनाडा में नेता बनने की जुगाड़ में, गुरुद्वारों पर वर्चस्व को लेकर जंग, हो सकती हैं और हत्याएं

नई दिल्ली. कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा दुनके की उसके विरोधी गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके पहले इस गैंग के कथित प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे गुरुद्वारों पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या वजह बताई जा रही है. गुरुद्वारों पर वर्चस्व की लड़ाई दो गैंग के बीच थी, जिनमें एक रिपुदमन सिंह मलिक और दूसरा हरदीप सिंह निज्जर का था.

गुरुद्वारों पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर रिपुदमन सिंह मलिक और हरदीप सिंह निज्जर ने अपने-अपने गैंग बना लिए थे. इन गैंग में भारत से भाग कर पाकिस्तान और कनाडा आदि देशों में जाकर छुपने वाले आतंकवादियों और अपराधियों को पनाह दी जाती थी. दिलचस्प यह है कि कुख्यात आतंकवादी और अपराधी अर्शदीप डल्ला और गोल्डी बराड़ अलग-अलग गैंग में हैं. इन अपराधियों के अलावा कनाडा में भारत से भाग कर छुपे हुए आतंकवादी और अपराधी सनावरण ढिल्लों, चरणजीत सिंह, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, सतवीर सिंह वारिंग, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डाला, लखबीर सिंह लिंडा, सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा आदि इऩ गैंग में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कनाडाई लोग ट्रूडो को मजाक में कहते हैं ‘जस्टिन सिंह’, हमेशा सिख संगठनों की करते आए हैं वकालत

भारत से भागकर कनाडा पहुंचे आतंकवादी
यह सारे आतंकवादी और अपराधी पहले भारत में थे और उसके बाद भाग कर दूसरे देशों से होते हुए कनाडा पहुंचे. लिहाजा वे एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. जिसके चलते इनके एक गैंग से दूसरे गैंग में जाने का सिलसिला भी जारी रहा. जिसकी वजह से एक गैंग की खबर दूसरे गैंग को लगातार मिलती रही. खुफिया सूत्रों का मानना है कि यही कारण है कि दोनों गैंगों के प्रमुख की जानकारी एक दूसरे गैंग को मिलने के कारण दोनों की हत्या हो गई. इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में आतंक मचाकर कनाडा में आतंक मचाने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित जिम्मेदारी भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी पर डालने की कोशिश की. जिसके चलते इन आतंकवादी-अपराधी गठजोड़ को यह लगा कि यदि वे आने वाले चुनाव के पहले गुरुद्वारों पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लेते हैं तो वह कनाडा में एक नेता के तौर पर उभर सकते हैं.

जस्टिन ट्रूडो की तरफदारी के बाद लड़ाई तेज हुई
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा तरफदारी किए जाने के बाद दोनों गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई और तेज हो गई. जिसका नतीजा सुक्खा की हत्या के तौर पर सामने आया. गैंगस्टर सुक्खा दुनके साल  2017 में जाली पासपोर्ट पर कनाडा गया था. भारतीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अलावा पंजाब पुलिस की भी मोस्ट वांटेड लिस्ट में यह गैंगस्टर शामिल था. भारतीय एजेंसियों ने समय-समय पर कनाडा की एजेंसियों और कनाडा प्रशासन को यह जानकारी भी दी थी कि उनके यहां आतंकवादी गठजोड़ बढ़ रहा है. लेकिन कथित राजनीतिक लाभ की लालसा के चलते वहां के प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते आने वाले दिनों में इस गैंगवार में और भी हत्याएं हो सकती हैं.

Tags: Canada, Khalistani Terrorists, Sikh, Sikh Community

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग