हाइलाइट्स
सीकर के नामी कोचिंग सेंटर में कर रहा था कोचिंग
सुसाइड करने वाला छात्रा भरतपुर के नदबई का रहने वाला था
कोटा में सुसाइड के सिलसिले के बाद सीकर में हुई घटना से पूरा शहर सहम गया
संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोचिंग सिटी कोटा के बाद अब राजस्थान के दूसरे एजुकेशन हब बन चुके सीकर में भी दिल को दहला देने वाले इस घटनाक्रम की शुरुआत हो गई है. सीकर में मेडिकल परीक्षा प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने मौत को गले लगा लिया है. सुसाइड की इस घटना से कोटा की तरह सीकर शहर भी सहम गया है. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार फांसी का फंदा लगाकर जान देने वाला यह कोचिंग स्टूडेंट भरतपुर जिले के नदबई इलाके का रहने वाला था. वह सीकर के नामी कोचिंग सेंटर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और हॉस्टल में रह रहा था. उसने शनिवार को अपने हॉस्टल के कमरे मे पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी उस समय मिली जब उसका साथी कोचिंग से लौटा. उसने हॉस्टल प्रशासन को इसकी सूचना दी.
छात्र के परिजन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
इस पर वहां हड़कंप मच गया. बाद में तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अपनी कार्रवाई शुरू की. मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई. इससे परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर उसे कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. छात्र के परिजन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कोटा के बाद सीकर दूसरा सबसे बड़ा कोचिंग हब है
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोचिंग सिटी के नाम से प्रसिद्ध कोटा में बीते कुछ समय से पढ़ाई के दबाव में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड केस काफी बढ़े हैं. हालात ये हो गए है कि इस साल करीब दो दर्जन से ज्यादा कोचिंग स्टूडेंट्स मौत को गले लगा चुके हैं. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के बढ़ते सुसाइड केस के बाद हाल ही में कोचिंग सेंटर्स के लिए राज्य सरकार की हाई पावर ने नई गाइड लाइन जारी की थी. राजस्थान में कोटा के बाद सीकर दूसरा सबसे बड़ा कोचिंग हब है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news, Sikar news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 15:59 IST