06
संगम (1964): राज कपूर और राजेंद्र कुमार की यह फिल्म साल 1964 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन, निर्माण और संपादन राज कपूर ने किया था. फिल्म में राज कपूर और राजेंद्र कुमार के साथ वैजयंती माला भी मुख्य भूमिका में थीं, जबकि इफ्तिखार, राज मेहरा, नाना पलसीकर, ललिता पवार, अचला सचदेव और हरि शिवदासानी सहायक भूमिकाओं में दिखाई दिए थे.