नई दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi high Court) ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली अदालत में 11 अक्टूबर से कार्यवाही का अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीधा प्रसारण शुरू करेगा, ताकि न्याय तक पहुंच बढ़ाई जा सके. उच्च न्यायालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सीधे प्रसारण का लिंक अदालत की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और अभी यह प्रसारण मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा.
अदालत ने कहा, ‘दिल्ली उच्च न्यायालय न्याय तक पहुंच बढ़ाने के मकसद से 11 अक्टूबर, 2023 को एक चिह्नित मामले में (मुख्य न्यायाधीश माननीय सतीश चंद्र शर्मा और माननीय न्यायमूर्ति संजीव नरूला की) अदालत संख्या एक में पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा.’उच्च न्यायालय की अदालत संख्या एक में आमतौर पर जनहित मामलों की सुनवाई की जाती है. अदालत ने स्पष्ट किया कि सामग्री का सीधा प्रसारण केवल सूचना के उद्देश्य से किया जाएगा और यह अदालती कार्यवाही का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा.
.
Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi news today
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 22:53 IST