हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज किया है.
रचिन रवींद्र ने 2 मैच में एक-एक शतक और अर्धशतक ठोका.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड, एक ऐसी टीम जो बड़े इवेंट्स में अपने टीम वर्क से बड़ी-बड़ी टीमों को संघर्ष करने पर मजबूर कर देती है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लिए इंजरी एक सवालिया निशान बनी हुई है. शुरुआती दो मुकाबलों से कप्तान केन विलियम्सन, स्टार गेंदबाज टिम साउदी और ईश सोढ़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बावजूद टीम ने जीत के साथ मेगा टूर्नामेंट का आगाज किया. टीम के एक स्टार ऑलराउंडर ने दो मैचों में ही करियर की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल दी है, जिसके चलते प्लेइंग-XI में पेंच फंसता नजर आ रहा है.
हम बात कर रहे हैं रचिन रवींद्र की, जो एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनका बेंगलोर से नाता है, 90 के दशक में उनके पिता वहां से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुए. उनके पिता ने रवींद्र का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को मिलाकर रखा, जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से नजर आता है. इस खिलाड़ी को ईश सोढ़ी के स्थान पर शुरुआती दो मुकाबलों में मौका दिया गया और वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में रवींद्र ने शतक ठोक सभी को अपना दीवाना बना लिया. रचिन सिर्फ अपनी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी विरोधी टीमों को चुनौती देते नजर आते हैं. वे चर्चा में तब आए जब उन्होंने सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 4 विकेट और 61 रन की बहुमूल्य पारी टीम के लिए खेली.
ईश सोढ़ी हुए फिट तो क्या मिलेगी जगह?
ईश सोढ़ी अंगूठे की चोट के चलते शुरुआती दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं रहे. जिसके चलते रचिन को टीम में शामिल किया गया. रचिन ने मौके पर चौका लगाया, उन्होंने पहले मैच में शानदार शतक ठोका उसके बाद अब नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल दी है. दोनों प्लेयर्स के आंकड़ों की तुलना करें तो दोनों बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते नजर आए हैं. ईश सोढ़ी ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट झटके थे साथ ही 35 रन की पारी भी खेली. अब देखना होगा सोढ़ी के फिट होने के बाद कौन सा खिलाड़ी टीम में पैर जमाता है.
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को मात दी. अब नीदरलैंड के खिलाफ भी कीवी टीम ने 322 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया है. रचिन रवींद्र के अलावा कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ने अर्धशतकीय पारियां खेली.
.
Tags: Ish Sodhi, New Zealand, Rachin Ravindra, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 20:33 IST