नई दिल्ली. अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इस समय भारत में वनडे विश्व कप (World Cup) खेल रहे हैं. टीम को पहले ही मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच अफगानिस्तान में आए भयंकर भूकंप की वजह से काफी जान माल का नुकसान हुआ है. लगभग 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं. राशिद खान को जब इस दुखद खबर की जानकारी मिली तो उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए भूकंप पीड़ितों की मदद करने को ठानी. राशिद ने सोशल मीडिया पर देशवासियों की मदद को बड़ा ऐलान किया है.
राशिद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों हेरात, फराह और बदगीस में भूकंप के दुखद परिणामों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए अपनी वनडे वर्ल्ड कप2023 की पूरी मैच फीस डोनेट कर रहा हूं. हम जल्द ही एक फंड रेजिंग अभियान शुरू करेंगे. जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए है.’
भारत का एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन, 107 मेडल के साथ खत्म हुआ सफर, आखिरी दिन ‘गोल्डन सिक्सर’
भारत बनाम अफगानिस्तान 11 को होगी टक्कर
अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से वर्ल्ड कप पहला मैच हार चुकी है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से मात दी थी. अब अफगानिस्तान को दूसरे मैच में मेजबान भारत से भिड़ना है जो 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. अफगान टीम के लिए भारत को उसके घर में हराना मुश्किल चुनौती है.
2 दशकों में आए सबसे घातक भूकंप में से एक था
यह पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक था. देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने बताया था कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आए तेज झटकों ने दर्जनों लोगों की जान ले ली.
.
Tags: Afghanistan, ODI World Cup, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 18:38 IST
