देश हित मे......

Rajasthan Chunav 2023: 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं 11.78 लाख मतदाता, पढ़ें वोटर्स का पूरा लेखाजोखा

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान के मतदाताओं का लेखाजोखा
100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 17241 मतदाता पंजीकृत हैं

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही सूबे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजस्थान में वोटिंग 23 नंवबर को और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. राजस्थान में बीते विधानसभा चुनावों के बाद इस बार मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 26 लाख को पार कर गई है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में मतदाताओं से जुड़े अंतिम आंकड़े जारी किए थे. उसके मुताबिक अंतिम प्रकाशन सूची के समय राजस्थान में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं. पिछले विधानसभा चुनाव चुनाव में वर्ष 2018 में राजस्थान में 4.76 करोड़ मतदाता थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान में मतदाता सूचियों के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 6 लाख 96 हजार 424 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. अंतिम प्रकाशन की तिथि तक राज्य में पंजीकृत कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाताओं में से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरुष और 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता हैं.

Rajasthan Chunav 2023: 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं 11.78 लाख मतदाता, पढ़ें वोटर्स का पूरा लेखाजोखा

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है
निर्वाचन विभाग की ओर से राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया कर दिया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनको जानकारी दे दी गई है. सभी राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने का आह्वान किया गया है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से भी जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई है.

Rajasthan Chunav 2023 Schedule: बज गई रणभेरी, 23 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को होगी मतगणना

पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1.27 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्धारित अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में कुल 10 लाख 92 हजार 358 आवेदन पत्र एवं प्रारूप-7 में विलोपन के लिए 3 लाख 95 हजार 934 आवेदन पत्र स्वीकार हुए. राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 लाख 96 हजार 424 मतदाताओं की वृद्धि हुई है जो कि 1.27 प्रतिशत है.

100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 17241 मतदाता पंजीकृत हैं
इस सूची में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11.78 लाख मतदाता हैं. वहीं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 17241 मतदाता पंजीकृत हैं. इसी प्रकार से 5.61 लाख मतदाता विशेष योग्यजन मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में पंजीकृत इन मतदाताओं को निर्वाचन के समय होम वोटिंग के रूप में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा का विकल्प प्रदान किया गया है.

राजस्थान में कुल 569 मतदान केन्द्र बढ़ गए हैं इस बार
राजस्थान में 601 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं 32 मतदान केन्द्रों का समायोजन किया गया. इसके बाद कुल 569 मतदान केन्द्रों की शुद्ध बढ़ोतरी हुई है. पुनर्गठन के बाद राज्य में मतदान केन्द्रों की संख्या 51 हजार 187 से बढ़कर 51 हजार 756 हो गई है. उल्लेखनीय है कि 2018 के आम विधानसभा चुनावों में राजस्थान मे 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे. उनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थे.

Tags: Assembly election, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग