देश हित मे......

भगवान शिव को किस धातु के बर्तन में दूध का अभिषेक करना सही? क्या है इसके पीछे की वजह? ज्योतिषाचार्य से समझें सबकुछ

हाइलाइट्स

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए चांदी या पीतल के बर्तन में दूध का अभिषेक करना चाहिए.
लोहे, एल्युमिनियम या कांच के बर्तनों का उपयोग करने से जीवन में कई बाधाएं आ सकती हैं.

Which vessel is useful for puja: सनातन धर्म में व्रत-उपवास का बेहद महत्व होता है. भगवान शिव को खुश करने के लिए ज्यादातर लोग सोमवार का व्रत रखते हैं. पुरुष अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए व्रत रखते हैं. वहीं, कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए और सुहागिन महिलाएं सदा सौभाग्य रहने की कामना के साथ व्रत का पालन करती हैं. कहा जाता है कि देवताओं में भगवान शिव ही एक ऐसे देव हैं, जिन्हें प्रसन्न करना सबसे आसान है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग नियमित पूजा-पाठ के साथ जल और दूध का अभिषेक करते हैं. लेकिन इस दौरान कई लोग अभिषेक करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है. शास्त्रों के अनुसार, पीतल या चांदी के बर्तन से शिवलिंग पर दूध चढ़ाना सबसे उत्तम होता है. पीतल के बर्तन सेहत की दृष्टि से भी अच्छे माने गए हैं. अब सवाल है कि आखिर भगवान शिव को अभिषेक करने में पीतल या चांदी का बर्तन ही उत्तम क्यों? इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री…

चंद्र और शुक्र ग्रह का धातु है चांदी

वास्तु में चांदी के बर्तनों को बेहद शुभ माना गया है. इसके प्रयोग से घर पर सुख-समृद्धि आती है. वहीं, भगवान शिव को चांदी के बर्तन में दूध का अभिषेक करना उपयोगी माना गया है. इस बर्तन का उपयोग पूजा-पाठ, शादी-विवाह, लेन-देन जैसे कई अवसरों पर भी किया जा सकता है. दरअसल, चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से होता है, इसलिए चांदी धातु के प्रयोग से कुंडली में चंद्रमा और शुक्र ग्रह भी मजबूत होते हैं.

सुख-समृद्धि से जुड़े हैं चांदी-पीतल के बर्तन

सभी धातुओं में पीतल और चांदी को सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है. इसका दोनों बर्तनों का उपयोग पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठानों में सबसे ज्यादा किया जाता है. धार्मिक शास्त्र और ज्योतिष में भी पीतल और चांदी के बर्तनों को पूजा के लिए सबसे उत्तम बताया गया है. पीतल या चांदी के बर्तन में भगवान शिव को दूध चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वर देते हैं. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

चांदी के बर्तन से जुड़ा है जीवन का सौभाग्य

घर पर स्टील, पीतल और कांच आदि कई तरह के बर्तन होते हैं. लेकिन घर पर चांदी के बर्तन होना बेहद शुभ माना जाता है. यदि आप खाने-पीने के लिए चांदी के बर्तनों का प्रयोग नहीं कर सकते तो भगवान की पूजा के लिए चांदी के बर्तनों का प्रयोग जरूर करें. पूजा के मंदिर में चांदी का दीपक, कटोरी, घंटी, आमचनी और कलश होना शुभ होता है. इससे घर पर सुख-संपन्नता आती है.

ये भी पढ़ें:  घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं? 99 प्रतिशत लोग करते हैं गलतियां, 6 बातों का रखें ध्यान वरना क्रोधित होंगे भगवान शिव

भगवान शिव की पूजा में वर्जित हैं ऐसे बर्तन

भगवान शिव को दूध का अभिषेक करने के लिए चांदी और पीतल का बर्तन सबसे उपयोगी माना जाता है. इसके अलावा आप चाहें तो तांबा और कांसे के बर्तनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन भूलकर भी लोहे, एल्युमिनियम या कांच के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल, इन धातु के बर्तन का उपयोग करने से दूध मंदिरा के समान माना जाता है. इससे जीवन में दुष्प्रभाव पड़ सकता है. बनते कार्य में बाधा आ सकती है. जीवन की तरक्की भी रुक सकती है.

ये भी पढ़ें:  Navratri Upay: नवरात्रि पर करें इस 1 चमत्कारी चीज से 5 सरल उपाय, मनोकामनाएं होंगी पूरी, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

सहारा ग्रुप के सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई मे मंगलवार देर रात निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे सहारा श्री, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा,जहा उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग