01

नई दिल्ली: ‘बागबान’ (Baghban) उम्रदराज दंपत्तियों की समस्याओं को बड़ी नाटकीय ढंग से बयां करती है, इसलिए लोग 20 साल बाद भी इसे देखना पसंद करते हैं. फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री की तारीफ हुई. सलमान खान भी कैमियो रोल में छा गए, लेकिन इसने समीर सोनी, अमन वर्मा, नासिर खान और साहिल चड्ढा की इमेज ऐसी बदली कि उनसे नालायक बेटे होने का ठप्पा आज भी नहीं मिटा, लेकिन अच्छी बात यह हुई कि बुजुर्ग लोग अपनी जिंदगी को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए. (फोटो साभार: Instagram@saahilchadha)
