दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में चौंकाने वाला वाकया सामने आया है. यहां सेवढ़ा ब्लॉक के एक स्कूल के हेड मास्टर ने 5वीं कक्षा की छात्रा को इतना पीटा कि उसके शरीर पर लाठी के लाल निशान पड़ गए. इतना ही नहीं, हेड मास्टर ने उसे समझाने गए बच्ची के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मामला कुछ दिनों पहले का सेवढ़ा ब्लॉक के मडोर गांव का है. यहां मुकेश कुशवाहा निजी स्कूल ड्रीम एक्सीलेंस स्कूल के हेड मास्टर पद पर पदस्थ है. यहां 5वीं कक्षा की छात्रा खुश्बू कुशवाहा का किसी अन्य छात्रा से विवाद हुआ था. इस बात पर मुकेश कुशवाहा ने खुश्बू को अपने पास बुलाया. इसके बाद उसने बच्ची को लाठी से पीटना शुरू कर दिया. उसने बच्ची को इतना मारा कि उसके शरीर पर बड़े-बड़े लाल निशान पड़ गए. बच्ची चीखती-चिल्लाती रही और छोड़ने की मिन्नतें करती रही. लेकिन, आरोपी हेड मास्टर को उस पर तरस नहीं आया. वह लगातार उसे पीटता रहा.
परिजनों को बताई दर्दनाक कहानी
इसके बाद बच्ची जब रोती-बिलखती घर पहुंची तो परिजनों ने रोने का कारण पूछा. बच्ची ने उन्हें न केवल पूरी दर्दनाक कहानी बताई, बल्कि शरीर पर पड़े निशान भी दिखाए. ये देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने जैसे-तैसे बच्ची को चुप कराया. वे बच्ची को लेकर हेड मास्टर मुकेश कुशवाहा के पास पहुंचे. परिजनों ने जब आरोपी से बात करने की कोशिश की तो, वह उन पर ही चिल्लाने लगा. कुछ देर बाद चली बहस के बाद आरोपी ने बच्ची के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे दी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने हेड मास्टर मुकेश कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इधर, पुलिस रिपोर्ट की खबर सुनकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी गई है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Bhopal news, Datia news, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 13:04 IST