लंदन. फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के ‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ के तहत इजरायल पर शनिवार सुबह शुरू गए गए ताबड़तोड़ हमलों का मुकाबला करने के लिए यहूदी देश ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’ की घोषणा की. इजरायल और हमास के बीच 2021 में 11 दिन चले युद्ध के बाद यह सबसे गंभीर संघर्ष है.
हमास ने कहा कि उसने पांच हजार रॉकेट दागे हैं, जबकि इजरायल ने पुष्टि की है कि समूह के लड़ाके उसके क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं. इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि समूह ने जमीन, समुद्र और हवा से हमला किया.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने यह भी कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास समूह के खिलाफ “ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स” शुरू किया है. रॉकेट उत्तर की ओर तेल अवीव तक दागे गए. अल जज़ीरा ने बताया कि हमास के लड़ाके दक्षिणी इज़रायल में सीमा के अंदर घुस गए.
עשרות מטוסי קרב של חיל האוויר תקפו לפני זמן קצר במספר מוקדים מטרות של ארגון הטרור חמאס ברצועת עזה.
דובר צה”ל שב ומבקש מהציבור להישמע להנחיות פיקוד העורף, המצילות חיים.
תיעוד מהתקיפות מוקדם יותר: pic.twitter.com/pnxdRyv4Un
— צבא ההגנה לישראל (@idfonline) October 7, 2023
इज़रायली मीडिया ने कहा कि बंदूकधारियों ने सेडरोट शहर में राहगीरों पर गोलियां चलाईं और सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में शहर की सड़कों पर झड़पों के साथ-साथ जीपों में बंदूकधारियों को ग्रामीण इलाकों में घूमते हुए दिखाया गया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के लड़ाकों ने कई इजरायली इलाकों पर नियंत्रण कर लिया है, जहां के निवासी अपनी सरकार से मदद की भीख मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- LIVE टीवी पर फिलिस्तीन के हालात बता रही थी रिपोर्टर, तभी इजरायल ने इमारत पर कर दी बमबारी- देखें Video
इज़रायली सेना का कहना है कि दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं. वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि इजरायली क्षेत्र में अभूतपूर्व हमले में फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने दर्जनों इजरायलियों को पकड़ लिया है.
आपातकालीन सेवाओं ने इजरायल में कम से कम 300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि सैकड़ों अन्य का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में जवाबी इजरायली हमलों में लगभग 200 लोगों के मारे जाने की बात अधिकारियों ने स्वीकार की है.

हमास के कमांडर मोहम्मद दाइफ का कहना है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने ‘यह कहने का फैसला किया है कि बहुत हो गया’. वहीं इज़रायली सेना ने भी अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि ओफ़ाकिम और बेरी के किबुत्ज़े में लोगों को बंधक बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि विशेष बल कार्रवाई कर रही है और “लाइव फायरफाइटिंग” जारी हैं.
.
Tags: Israel
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 09:56 IST
