देश हित मे......

साप्ताहिक राशिफल अक्टूबर 2023: तुलावालों को मिल सकता है सरकारी नोटिस, धनुवालों को धन हानि, वृश्चिकवाले करेंगे एंजॉय

हाइलाइट्स

इस सप्ताह आप अपनी मां को कहीं घुमाने ले कर जा सकते हैं.
नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर काम को एंजॉय करेंगे.
लव लाइफ के लिए समय कमजोर रहेगा. आपसी रिश्ते में तनाव बढ़ेगा.

October 2023 Weekly Horoscope: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तुलावाले किसी उधेड़बुन में लगे रहेंगे. मन में असमंजस की स्थिति रहेगी. गवर्नमेंट सेक्टर को लेकर कोई नोटिस आ सकती है. धनुवालों की मानसिक चिंता के साथ धन की हानि हो सकती है, लेकिन सप्ताह के आगे बढ़ने से इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. पढ़ें तुला, धनु और वृश्चिक का अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का राशिफल.

तुला साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
इस सप्ताह आप किसी उधेड़बुन में लगे रहेंगे. मन में असमंजस की स्थिति रहेगी, जिसकी वजह से निर्णय नहीं ले पाएंगे. अभी आपके खर्चे भी बढ़े रहेंगे. गवर्नमेंट सेक्टर को लेकर कोई नोटिस आने या टैक्स चुकाने की बात भी हो सकती है. बिजनेस के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको कुछ ऐसे लोगों से मिलना होगा, जो आपकी नजर में अच्छे नहीं होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. आप काफी मेहनत करेंगे, जो इस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी.

इस सप्ताह आप अपनी मां को कहीं घुमाने ले कर जा सकते हैं. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी से ट्यूनिंग सुधरेगी. लव लाइफ के लिए भी समय पूरी तरह से रोमांटिक रहेगा और आपके बीच जो दूरी आ गई थी, वह भी अब कम हो जाएगी. एक दूसरे से खूब मिलेंगे और पार्टी करेंगे. दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. बिजनेस में भी उनकी सपोर्ट से आप आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. स्टूडेंट्स
की बात करें तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी लंबे टूर पर जा सकते हैं. अभी भाग्य भी पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा, जिससे बड़े-बड़े काम बनेंगे और रुके हुए काम बनने से आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आपको फायदा होगा. आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें. नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर काम को एंजॉय करेंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को थोड़ा ध्यान देना होगा. कुछ चुनौतियां भी आपका इंतजार कर रही हैं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अनुकूल रहेगा, लेकिन जीवनसाथी को आपकी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है, इसलिए उनसे बातचीत करें.

लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए अब चुनौतियां कम होगी और आपको अपने रिश्ते में गर्माहट महसूस होगी. एक-दूसरे से निकटता का अनुभव होगा. अपने भविष्य की बातें करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत उत्तम है. स्टूडेंट्स को काफी ध्यान देकर पढ़ाई करनी पड़ेगी, क्योंकि आपके रास्ते में रुकावटें आ सकती हैं.

धनु साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ परेशानी हो सकती है. मानसिक चिंता के साथ धन की हानि हो सकती है, लेकिन सप्ताह के आगे बढ़ने से इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आपकी कोई इच्छा पूरी होने में विलंब होगा. कामों में बाधा आ सकती है, लेकिन सप्ताह का मध्य काफी अनुकूलता लेकर आएगा. नौकरी हो या बिजनेस, दोनों ही क्षेत्रों में आप अपना लोहा मनवाएंगे. सेहत में सुधार होगा. पेट में दर्द और गर्म पदार्थों के सेवन से आपको नुकसान होगा.

लव लाइफ के लिए समय कमजोर रहेगा. आपसी रिश्ते में तनाव बढ़ेगा, जो आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे और जीवनसाथी का सपोर्ट मिलने से अपने कॅरियर में भी अच्छा परफॉर्म करेंगे. आपको परिवार का भी सपोर्ट मिलेगा. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दिन को छोड़कर बाकी समय अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. फाइन आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट काफी बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे.

Tags: Astrology, Horoscope

Source link

traffictail
Author: traffictail

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली। पोल पर काम करते संविदा कर्मचारी को लगा करंट, लाइनमैन शेर सिंह की मौके पर ही मौत, घंटो पोल पर लटका रहा शव, परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग