नई दिल्ली. क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें आए दिन कई रिकॉर्ड्स टूटते रहते हैं. 8 अक्टूबर के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ते हुए धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ डाला. दरअसल, साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले जैक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फर्स्ट ए मैच में सिर्फ 29 गेंदों में ही शतक ठोक दिया है.
फ्रेजर-मैकगर्क ने यह पारी तस्मानिया के खिलाफ खेली. उन्होंने 38 गेंदो में कुल 125 रन बनाए. इस दौरान फ्रेजर ने 13 छक्के और 10 चौके लगाए. जबकि शतक सिर्फ 29 बॉल में ही पूरा किया. उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा. डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. वांडरर्स के मैदान पर एबी ने इतिहास रचा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया. डिविलियर्स ने उस मैच में 44 गेंदों में कुल 149 रन बनाए थे. जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे.
SA VS SL: अफ्रीकी बैटर का तूफानी शतक, WC में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बने
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 29 गेंदों में तस्मानिया के खिलाफ (2023)
एबी डिविलियर्स, 31 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ (2015)
कोरी एंडरसन, 36 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ (2014)
ग्राहम रोज़, 36 गेंदो में डेवोन के खिलाफ (1990)
शाहिद अफरीदी, 37 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ (1996)
BAN vs AFG मैच के दौरान फैंस ने नवीन उल हक को चिढ़ाया, लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वनडे कप में तस्मानिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए. चेज करने करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत रही. ओपनर जैक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने तूफानी पारी खेली. इसके अलावा हेंनरी हंट, डेनियल ड्रयू ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. तस्मानिया ने इस मैच को 37 रन से जीत लिया.
.
Tags: AB De Villiers, Cricket news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 14:06 IST
