नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में आज से अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. चेन्नई में होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के सामने ऑस्ट्रेलिया को रोकने की चुनौती होगी. कंगारू टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं गंवाया है. इतना ही नहीं यहां टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी मिल चुकी है. मार्च 2023 में मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे मुकाबला खेला गया था. तब भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित के अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी मैच को लेकर खास रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में वर्ल्ड कप के 3 मैच में खेले हैं और सभी जीते हैं. यानी टीम अपराजेय है. दूसरी ओर भारत ने यहां वर्ल्ड कप के 2 मैच खेले हैं. एक में जीत मिली है जबकि एक में हार. ऑस्ट्रेलिया ने ही 1987 के वर्ल्ड कप में भारत को एक रन से मात दी थी. पिछले 8 मैचों के रिकॉर्ड को देखें, तो चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैच में जीत मिली है. चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहता.
16 साल से नहीं बने 300 रन
चेन्नई में हुए अंतिम 11 वनडे की बात करें, तो यहां किसी भी पारी में 300 रन नहीं बने हैं. अंतिम बार यहां 2007 में एशिया-XI ने अफ्रीका-XI के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाए थे. यानी 16 साल से चेन्नई में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसे में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है. ऑफ स्पिनर अश्विन का रिकॉर्ड कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा रहा है. बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को इस मैच से बाहर रहना पड़ सकता है. वहीं शुभमन गिल का भी खेलना तय नहीं है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.
जंपा ने झटके थे 4 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2023 में चेन्नई में हुए अंतिम वनडे मैच की बात करें, तो लेग स्पिनर एडम जंपा ने भारतीय बैटर्स को परेशान किया था. उन्होंने 4 विकेट लिए थे और कंगारू टीम को 21 रन से जीत भी दिलाई. जंपा प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. उन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे. बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर को भी 2 विकेट मिले थे. मैच में कुल 20 विकेट गिरे थे और 14 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके. 4 ही विकेट तेज गेंदबाज ले सके थे. 2 खिलाड़ी रन आउट हुए थे.
Explainer: क्रिकेट के खास नियम फिर चर्चा में, World Cup में मचा था बवाल, इस बार टीम इंडिया फायदे में
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जंपा और जोस हेजलवुड.
.
Tags: Australia, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 07:57 IST