मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में बनाए रखना एक्टर्स के मुकाबले काफी मुश्किल होता है. फिर भी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने तमाम बेड़ियों और बंधनों को तोड़ते नए ट्रेंड सेट किए और खुद सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो एक जमाने में हर साल 5-6 फिल्में देती थीं. लगभग हर फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करना चाहता था. इस एक्ट्रेस ने डेब्यू करने के बाद से 10 सालों तक हर साल लगभग 5-6 फिल्में दीं. इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं.
इस एक्ट्रेस साल 1996 में बॉलीवुड में कदम रखा और छा गईं. आपको लग रहा होगा हम करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित या शिल्पा शेट्टी की बात कर रहे हैं. लेकिन नहीं! हम बात कर रहे हैं रानी मुकर्जी की. रानी ने साल 1996 में राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 1998 में उन्होंने गुलाम, कुछ कुछ होता है, मेहंदी जैसी हिट फिल्म दी.
2 बहनें हैं सुपरस्टार, पहली हिट देकर भी नहीं चला छोटी बहन का करियर, एक्टिंग छोड़ अब कर रही ये काम
रानी मुखर्जी ने साल 2000 में 7 फिल्में- ‘बादल’, ‘हे राम’, ‘हद कर दी आपने’, ‘बिच्छू’,’हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ दी. साल 2003 में ‘चलते चलते’, ‘चोरी चोरी’, ‘कलकत्ता मेल’, ‘कल हो ना हो’ और ‘एलओसी’ में लीड रोल निभाया. इसके बाद भी वह लगातार हर साल 3-4 फिल्में करती रहीं. साल 2007 से 2014 तक उन्होंने हर साल 1 फिल्म की.
रानी मुखर्जी शादी के 4 साल बाद किया कमबैक
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी की. शादी के बाद उन्होंने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया. शादी से पहले उन्होंने ब्लॉकबस्टर ‘मर्दानी’ दी थी. उन्होंने साल 2018 में ‘हिचकी’ से कमबैक किया. इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. साल 2019 में वह ‘मर्दानी 2’ में लीड रोल में दिखीं. इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.
रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ दिखाई दमदार अदाकारी
रानी मखुर्जी आखिरी बार इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दिखाई दीं. इस फिल्म को भी काफी सराहा गया. रानी मुखर्जी की पिछली कुछ फिल्में देखें, तो पता चलता है कि वह अब महिला सेंट्रिक फिल्में कर रही हैं.
.
Tags: Akshay kumar, Rani mukerji
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 05:31 IST