धर्मशाला. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने शनिवार को एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम की किस्मत अच्छी थी कि कुछ खिलाड़ियों को फील्डिंग दौरान चोट नहीं लगी. अफगानिस्तान शनिवार को विश्व कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से हार गया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान कुछ मौकों पर खराब आउटफील्ड के कारण फिसल गये.
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 38वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई. उसने 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बांग्लादेश ने 35वें ओवर में ही छह विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. तीन विकेट के साथ-साथ नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 57 रन की पारी खेलने वाले मेहदी हसन प्लेयर ऑफ द मैच बने.
यह भी पढ़ें:- WC जीतने की बेताबी नुकसान पहुंचा सकती है…रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा? इस दिग्गज का दिया उदाहरण
ट्रॉट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आपके खिलाड़ी इस बात को लेकर पसोपेश में हैं कि वे डाइव लगा सकते हैं या नहीं. खिलाड़ी चोटिल होने के बारे में चिंतित हैं, तो मेरा मतलब है, हम भाग्यशाली हैं कि मुजीब (उर रहमान) को घुटने में गंभीर चोट नहीं लगी है.’’ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने इसे हालांकि अपनी टीम की हार का कारण नहीं माना लेकिन उम्मीद जताई कि इसमें सुधार किया जायेगा.

ट्रॉट ने कहा, ‘‘इसपर अधिकारियों को काम करना होगा लेकिन मैं निश्चित रूप से अपनी टीम के हार के लिए इसे कोई दोष नहीं दे रहा हूं. भविष्य के मैचों को लेकर इसपर ध्यान दिया जाना चाहिये.’’ धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड को टूर्नामेंट से पहले फिर से तैयार किया गया है. इस स्थल पर विश्व कप के चार और मैच होने है. इसी मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को खेला जायेगा.
.
Tags: Afghanistan Cricket, Bangladesh Cricketer, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 22:33 IST
