नई दिल्ली. साल 1982 में फिल्म ‘विधाता’ रिलीज हुई थी. दिलीप कुमार, संजीव कुमार और शम्मी कपूर सहित इस फिल्म में कई सितारे नजर आए थे. ये कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के जरिये पर्दे पर सितारों की पूरी फौज नजर आई थी. सुभाष घई के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दो बड़ी फिल्मों से टकराने के बावजूद फिल्म ‘विधाता’ ने छप्परफाड़ कमाई कर निर्देशक सुभाष घई की किस्मत चमका दी थी. इस फिल्म की सफलता से उनका करियर एक नई बुलंदियों पर पहुंच गया था.
‘विधाता’ में संजय दत्त और ‘प्रेम रोग’ से सफलता का स्वाद चख चुकीं एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस फिल्म में दिलीप कुमार और शम्मी कपूर का पहली बार साथ काम करना हो या फिर संजय और पद्मिनी की नई जोड़ी. कई चर्चित किस्सों में से आज आपको एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जो फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस से जुड़ा है.
ये फिल्म उस दौर में आई थी जब संजय दत्त नशे की लत के शिकार थे. एक्टर ने खुद कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उस दौर में वह नशे के आदि हो गए थे और वह अक्सर शराब के नशे में ही रहते थे. ऐसे में ‘विधाता’ की शूटिंग के दौरान भी एक ऐसी घटना हुई थी कि संजय दत्त को खुद नहीं मालूम था कि वह क्या कर रहे हैं.
नशे में धुत पहुंचे थे पार्टी में
दरअसल, फिल्ममेकर्स ने एक पार्टी रखी थी जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हर कोई मौजूद था. संजय दत्त भी इस पार्टी में पहुंचे थे, लेकिन वह पार्टी में काफी देर से और नशे में धुत पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वह पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने हाथ में चाकू उठा लिया और वह सीधे एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के पास जा पहुंचे.
संजय को काबू करना था मुश्किल
संजय दत्त को हाथ में चाकू लिए सामने खड़ा देख एक्ट्रेस की डर से हालत खराब हो गई और वह चिल्लाने लगीं और दूर भागने लगीं. लेकिन हद तो तब हो गई जब संजय भी चाकू लिए उनके पीछे-पीछे भागने लगे. बहुत मुश्किल से वहां मौजूद लोगों ने एक्टर को काबू किया और जब अगले दिन उनके पिता सुनील दत्त को ये बात पता चली तो उन्हें बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
.
Tags: Entertainment Special, Padmini Kolhapure, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 13:46 IST
