हाइलाइट्स
आश्विन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 12 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी.
अक्टूबर शिवरात्रि वाले दिन दो शुभ योग शुक्ल और ब्रह्म बन रहे हैं.
मासिक शिवरात्रि पर शिव पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 43 मिनट से है.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस समय आश्विन माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. अक्टूबर में आश्विन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. उस दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. शिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. उनके आशीर्वाद से कष्ट और पाप मिट जाते हैं, मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि अक्टूबर में शिवरात्रि कब है? शिव पूजा का मुहूर्त क्या है? मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि क्या है?
अक्टूबर 2023 में कब है मासिक शिवरात्रि?
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 13 अक्टूबर शुक्रवार को रात 09 बजकर 50 मिनट पर होगा. शिवरात्रि के निशिता मुहूर्त के आधार पर देखा जाए तो अक्टूबर की मासिक शिवरात्रि 12 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में भूलकर भी न खाएं यह फल, नाराज हो जाएंगे पितर, लेकिन यह फल कर देगा खुश
2 शुभ योग में अक्टूबर शिवरात्रि 2023
अक्टूबर शिवरात्रि वाले दिन दो शुभ योग शुक्ल और ब्रह्म बन रहे हैं. शुक्ल योग प्रात:काल से लेकर सुबह 09 बजकर 30 मिनट तक है. उसके बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा, जो अगले दिन तक रहेगा. अक्टूबर शिवरात्रि पर निशिता मुहूर्त की पूजा ब्रह्म योग में होगी. उस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र सुबह 11:36 बजे तक है, उसके बाद से उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले 4 राशिवालों की लगेगी लॉटरी, शनि बदलेंगे चाल, कुंभ में होंगे मार्गी, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
अक्टूबर शिवरात्रि 2023 पूजा मुहूर्त
12 अक्टूबर को मासिक शिवरात्रि पर शिव पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 43 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 33 मिनट तक है. उस दिन आपको शिव पूजा के लिए 50 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. दिन में आप कभी भी शिवरात्रि पूजा कर सकते हैं.
अक्टूबर शिवरात्रि 2023 पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखें और शुभ मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. शिव जी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, अक्षत्, चंदन, दूध, शहद, शक्कर, मिठाई, फल आदि अर्पित करें. धूप और दीप जलाएं. मासिक शिवरात्रि व्रत कथा सुनें. फिर शिव जी की आरती करें. पूजा के अंत में मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.
.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Shivratri
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 10:02 IST