नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़े मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर किए कराए पर पानी फेरने के लिए जाना जाता है. एशियन गेम्स फाइनल में फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर को देखने का अरमान सजाए बैठे थे लेकिन अफगानिस्तान ने ऐसा खेल दिखाया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और अफगानिस्तान ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.
एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से इस मुकाबले में नाकाम रहा. अपगानिस्तान के लिए फरीद अहमद, कैस अहमद और जहीर खान ने विकेट चटकाए. फरीद ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि कैस और जरीर ने 2-2 विकेट चटकाए. पूरी टीम टीम 18 ओवर में महज 115 रन पर ढेर हो गई.
7 बैटर नहीं पहुंचे दहाई अंक तक
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब की शानदार कप्तानी के आगे पूरी टीम के बेबस नजर आई. महज 4 बल्लेबाजी ही दहाई अंक तक पहुंच पाए. 7 पाकिस्तानी बल्लेबाज 10 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. सबसे ज्यादा 24 रन ओपनर ओमिर यूसुफ ने बनाए इसके बाद 14 रन बनाने वाले आमिल जनमल का नाम है. विकेटकीपर रोहिल नजीर 10 रन जबकि अराफात मिनहास 13 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान का सपना टूटा
अफगानिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स सेमीफाइनल में उतरी पाकिस्तान की टीम फाइनल का टिकट पक्का कर भारत के साथ गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाना चाहती थी. गुलबदीन नईब की टीम ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए भारत से शनिवार 7 अक्टूबर को उनका सामना होगा.
.
Tags: Asian Games
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 18:04 IST
