Bollywood’s 1st one crore movie: मुंबई. आजकल जब भी फिल्मों की बात होती है तो स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म का बजट भी चर्चा में रहता है. 100 करोड़ फिल्म का बजट होना आजकल आम बात है. बड़े लेवल मेकर्स की फिल्में तो 500 से 700 करोड़ तक में बन रही हैं. लेकिन बीते दौर की बात करें तो फिल्मों का बजट बहुत कम रहता था और प्रोड्यूसर्स कम से कम खर्च में फिल्में बनाया करते थे. लेकिन 54 साल पहले एक बॉलीवुड फिल्म आई थी, जिसका बजट 1 करोड़ रुपये था. फिल्म को आधिकारिक तौर पर एक करोड़ी मूवी क्यों कहा जाता है? आइए, बताते हैं…
